'शक्तिमान' पर फिल्म बनाएंगे मुकेश खन्ना, शुरू हुई तैयारी
मशहूर अभिनेता मुकेश खन्ना ने अपने लंबे फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक किरदारों को बखूबी पर्दे पर उतारा है। हालांकि, 90 के दशक में उनके द्वारा निभाया गया देश के पहले सुपरहीरो 'शक्तिमान' का किरदार आज भी उस समय के दर्शकों में लोकप्रिय है। अब खबर है कि मुकेश खन्ना एक बार फिर से अपने इस किरदार को लेकर पर्दे पर लौट रहे हैं, लेकिन इस बार वह इसे फिल्म फ्रेंचाइजी का रूप देने जा रहे हैं।
तीन फिल्मों में पेश होगी शक्तिमान की कहानी
इन फिल्मों की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म की शूटिंग अगले साल दूसरी छमाही तक शुरू कर दी जाएगी। कहा जा रहा है कि मुकेश खन्ना इसे तीन फिल्मों के रूप में पेश करेंगे। जिसमें सीरियल के शुरुआत से अंत तक की कहानी दिखाई जाएगी। अपनी इस फिल्म को लेकर मुकेश खन्ना का कहना है कि 'शक्तिमान' बॉलीवुड की सुपरहीरो फिल्म 'कृष' और 'रा-वन' से भी बहुत बड़ी फिल्म साबित होगी।
'कृष' और 'रा-वन' को नहीं मिली 'शक्तिमान' जैसी लोकप्रियता
मुकेश खन्ना ने इसे लेकर कहा कि यह उनके लिए सपना सच होने जैसा है। उन्होंने एक इंस्टरव्यू में कहा, "शक्तिमान भारत का पहला सुपरहीरो रहा है, मैं उन्हें सुपर टीचर भी कहता हूं। मुझे खुशी है कि हम एक धमाकेदार वापसी करने वाले हैं। यह एक सदाबहार कहानी है।" उन्होंने एक अन्य रिपोर्ट में कहा कि 'कृष' और 'रा-वन' जैसी फिल्मों को बनाने में बेशक करोड़ों रुपये खर्च हुए हैं, लेकिन इन्हें 'शक्तिमान' जैसी लोकप्रियता नहीं मिली।
कोरोना की वजह से फ्रेंचाइजी पर शुरु नहीं हुआ काम
मुकेश खन्ना के अनुसार वह अपनी इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म पर काफी पहले ही काम शुरु कर चुके होते, लेकिन देशभर में फैली महामारी कोरोना वायरस के कारण उनकी सारी योजनाओं पर पानी फिर गया।
बड़े कलाकार को 'शक्तिमान' के रूप में पेश करना चाहते हैं मुकेश
रिपोर्ट्स है कि मुकेश खन्ना अपनी इन तीनों फिल्मों में इंडस्ट्री के किसी बड़े कलाकार को शक्तिमान के रूप में पेश करना चाहते हैं। हालांकि, वह इसकी स्टार कास्ट का ऐलान तब करेंगे जह फिल्म की सभी तैयारियां पूरी हो जाएंगी। इसके अलावा उन्हें फिल्म के लिए एक काबिल निर्देशक भी तलाश है। जबकि फिल्म का प्रोडक्शन मुकेश खन्ना और दिनकर जानी मिलकर कर रहे हैं। इस खबर के सामने आते ही दर्शकों में उत्सुकता बढ़ गई है।
लॉकडाउन में हुआ था 'शक्तिमान' पुन: प्रसारण
गौरतलब है कि कुछ समय पहले हुए लॉकडाउन में दूरदर्शन पर 'शक्तिमान' का प्रसारण शुरू किया था। इसके अलावा 2011 में इसे सोनिक चैनल पर एक एनिमेटेड सीरीज के रूप में भी दिखाया गया था। इसके बाद 2013 में 'हमारा हीरो शक्तिमान' के नाम से एक टेलीफिल्म का भी प्रसारण किया गया था। जिसे पोगो चैनल पर दिखाया जाता था। इसके अलावा खबर थी कि 'शक्तिमान' का सीक्वल भी बनाया जा रहा है।