मुकेश छाबड़ा बोले- विक्की कौशल को 'मसान' का हीरो बनाया तो बॉलीवुड को रास नहीं आया
बॉलीवुड के सबसे चर्चित कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा अक्सर इंडस्ट्री से जुड़े सितारों के बारे में बात करते रहते हें। पिछले दिनों उनका वो बयान खूब चर्चा में रहा, जिसमें उन्होंने कहा कि नवोदित कलाकार काम पाने की होड़ में सारी हदें पार कर देते हैं। वो लोगों की मय्यत पर भी इंडस्ट्री वालों से संपर्क करने के लिए जाते हैं। बहरहाल, मुकेश ने अभिनेता विक्की कौशल पर बात की और बताया कि कैसे उन्होंने अपना मुकाम हासिल किया।
विक्की के जुनून की दाद देते हैं निर्देशक
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में मुकेश ने कहा, "मैंने 'मसान', 'रमन राघव 2.0' और 'संजू' के लिए व्यक्तिगत रूप से विक्की का ऑडिशन लिया था। बतौर अभिनेता विक्की ने जितना संघर्ष और मेहनत की है, वो काबिल-ए-तारीफ है। मैं इस मामले में उनकी दाद देता हूं। एक अभिनेता के रूप में उनका जुनून देखते ही बनता है। मैं सालों से बड़े करीब से उनका प्रदर्शन देख रहा हूं और मैंने बड़ी बारीकी से उनके अभिनय और हुनर काे परखा है।"
"विक्की ने अपने हुनर से सबको गलत साबित कर दिया"
मुकेश ने बातचीत में आगे कहा, "जब मैंने 'मसान' के लिए विक्की को चुना तो इंडस्ट्री के लोगों ने कहा कि अरे यार ये किसको हीरो के लिए साइन कर दिया या इस जैसे लड़के को फिल्म का हीरो क्यों बनाया? हालांकि, सच ये है कि आप किसी के भविष्य के बारे में भविष्यवाणी नहीं कर सकते। विक्की इतने आकर्षक और मेहनती थे कि उन्होंने अपनी प्रतिभा, ईमानदारी और मेहनत से सभी को गलत साबित कर दिया।"
'मसान' से चर्चा में आए थे विक्की
बता दें कि विक्की ने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ एक्टिंग की क्लास लेनी शुरू कर दी थी। 2012 में उन्होंने अनुराग कश्यप की 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में बतौर सहायक निर्देशक काम किया। फिर उन्होंने 'लव शव ते चिकन खुराना' समेत कई फिल्मों में छोटे-मोटे किरदार निभाए। इसके बाद विक्की को 2015 में 'मसान' मिली, जिसमें उन्होंने दर्शकों को अपनी मौजूदगी का अहसास कराया। इस फिल्म में उनके साथ ऋचा चड्ढा, श्वेता त्रिपाठी और संजय मिश्रा जैसे कलाकार नजर आए थे।
विक्की की ये फिल्में हैं कतार में
विक्की इन दिनों फिल्म 'बैड न्यूज' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनके साथ तृप्ति डिमरी और एमी विर्क नजर आएंगे। इसकी कहानी काफी हद तक अक्षय कुमार और करीना कपूर की फिल्म 'गुड न्यूज' की तरह होगी। फिलहाल विक्की अपनी इसी फिल्म के प्रचार-प्रसार में जुटे हैं। वह रश्मिका मंंदाना के साथ जहां 'छावा' में नजर आएंगे, वहीं रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ उनकी फिल्म 'लव एंड वॉर' भी कम चर्चा में नहीं है।
फिल्म 'दिल बेचारा' का निर्देशन कर चुके हैं मुकेश
'दिल बेचारा' से निर्देशन में कदम रखने वाले मुकेश जाने-माने कास्टिंग निर्देशक हैं। सुशांत से लेकर राजकुमार राव, फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा जैसे तमाम कलाकारों की खोज उन्होंने ही की। 'मुकेश छाबड़ा कास्टिंग कंपनी' हीरो-हीरोइन बनने वाले हर युवा की पहली पसंद है।