सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' के सीक्वल पर निर्देशक ने तोड़ी चुप्पी
क्या है खबर?
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अब भले ही इस दुनिया में न हों, लेकिन उनके प्रशंसक उन्हें गाहे-बगाहे याद करते ही रहते हैं।
सुशांत को आखिरी बार पर्दे पर फिल्म 'दिल बेचारा' में देखा गया था और उनकी यह फिल्म देखने के बाद प्रशंसकों की आंखें नम हो गई थीं।
लंबे समय से अटकलें जारी थीं कि 'दिल बेचारा' का सीक्वल बन रहा है।
अब इस फिल्म के निर्देशक मुकेश छाबड़ा ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
सीक्वल
मुकेश ने खुद किया था सीक्वल की ओर इशारा
दरअसल, मुकेश ने इसी साल जनवरी महीने में एक्स पर इशारा किया था कि वह 'दिल बेचारा' का सीक्वल बनाएंगे।
उन्होंने अपने पोस्ट में ज्यादा कुछ नहीं लिखा था, सिर्फ 'दिल बेचारा 2' लिखकर छोड़ दिया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई और लोग 2 गुंटों में बंट गए।
कुछ लोग भावुक हो गए तो कुछ न इस पर आपत्ति जताई। उधर कुछ प्रशंसक यह जानने को उतावले हो रहे थे कि फिल्म का हीरो कौन होगा।
प्रतिक्रिया
निर्देशक नहीं छुएंगे फिल्म
न्यूज 18 से मुकेश ने कहा, "हां, मैंने इसके बारे में ट्वीट किया था, क्योंकि मैं वास्तव में 'दिल बेचारा 2' बनाने की योजना बना रहा था। यह मेरे लिए एक बहुत ही खास फिल्म है, क्योंकि इससे बहुत सारी भावनाएं जुड़ी हुई हैं और निश्चित रूप से सुशांत, इसलिए मुझे अहसास हुआ कि मुझे उस फिल्म को नहीं छूना चाहिए।"
उन्होंने कहा, "दिल बेचारा 2 टाइटल हमेशा हमारे सुशांत का होगा। मैं इस नाम का इस्तेमाल नहीं करना चाहता।"
सफलता
फिल्म को फिर नहीं भुनाना चाहते मुकेश
मुकेश बोले, "मैं अब कभी उस फिल्म को भुनाना नहीं चाहता। मैं उसकी सुंदरता को बरकरार रखना चाहता हूं। जब हम 'दिल बेचारा' बना रहे थे, तब सुशांत के साथ जल्द ही फिर काम करने पर बातचीत हुई थी। मैं ऐसा इंसान हूं, जो उन्हीं लोगों के साथ काम करना पसंद करता हूं, जिनके साथ मैंने पहले काम किया है जैसे कि अयान मुखर्जी और रणबीर कपूर के साथ हुआ है।"
सपना
सुशांत के साथ दोबारा काम नहीं कर पाए मुकेश
निर्देशक बोलते हैं, "सुशांत के साथ फिर काम करना मेरा सपना था, लेकिन हम भाग्य को हरा नहीं सकते। मैं सुशांत के साथ बिताए हर एक लम्हे को याद करता हूं। 'मेरी मां और उसके साथ बैठकर लंच करना मुझे याद आता है। अब दोनों ही नहीं हैं। दोनों के साथ नाश्ता करना मुझे याद आता है।"
बता दें कि 'दिल बेचारा' 2020 में रिलीज हुई थी। उसी साल 14 जून को सुशांत ने दुनिया को अलविदा कह दिया था।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
'दिल बेचारा' से निर्देशन में कदम रखने वाले मुकेश जाने-माने कास्टिंग निर्देशक हैं। सुशांत से लेकर राजकुमार राव, फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा जैसे तमाम कलाकारों की खोज उन्होंने ही की। 'मुकेश छाबड़ा कास्टिंग कंपनी' हीरो-हीरोइन बनने वाले हर युवा की पहली पसंद है।