'मुफासा' का ट्रेलर जारी, हिंदी संस्करण में शाहरुख खान ने दी अपनी आवाज
क्या है खबर?
अमेरिकी फिल्म 'द लायन किंग' का प्रीक्वल 'मुफासा: द लायन किंग' का हिंदी ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो चुका है, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है।
खास बात यह है कि इस फिल्म के हिंदी संस्करण में शाहरुख खान, अबराम खान और आर्यन खान ने अपनी आवाज दी है।
यह पहला मौका है, जब शाहरुख ने अपने दोनों बेटों के साथ काम किया है।
उधर, शाहरुख फिल्म 'किंग' में अपनी बेटी और अभिनेत्री सुहाना खान के साथ नजर आएंगे।
मुफासा
20 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म
'मुफासा' के लिए शाहरुख ने डबिंग की है, जो एक बार फिर जंगल का राजा बन दर्शकों का मनोरंजन करेगा।
'सिंबा' के किरदार को आर्यन ने आवाज दी है और 'युवा मुफासा' के डायलॉग किंग खान के छोटे लाडले अबराम ने बोले हैं।
बता दें कि 'द लायन किंग' 20 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। इस फिल्म को अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में भी रिलीज किया जाएगा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
SRK - MAHESH BABU - ARYAN & ABRAM KHAN - ARJUN DAS - ASHOK SELVAN: POWER-PACKED NAMES DUB FOR 'MUFASA'... One month to go, and here comes the BIG NEWS: #Indian cinema's most celebrated voices come together for #Disney's highly anticipated family entertainer #Mufasa: #TheLionKing.… pic.twitter.com/1Jp01FJeMr
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 20, 2024