मृणाल ठाकुर ने क्यों साझा की थी रोती हुई तस्वीर? अभिनेत्री ने तोड़ी चुप्पी
क्या है खबर?
मृणाल ठाकुर आजकल 'गुमराह' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस बुरी तरह पिटी है। इसमें वह आदित्य रॉय कपूर के साथ स्क्रीन साझा करती नजर आ रही हैं।
फिल्म रिलीज से कुछ दिन पहले मृणाल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें वह रोती हुई नजर आ रही थीं।
इसके साथ मृणाल ने भावुक करने वाला कैप्शन लिखा था। अब मृणाल ने उस तस्वीर को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
मृणाल
मानसिक स्वास्थ्य के बार में बात करने की जरूरत है- मृणाल
बॉम्बे टाइम्स को मृणाल ने बताया, "मुझे लगता है कि जिस दिन मैंने वह तस्वीर साझा की थी उस दिन मैं शक्तिशाली, खुश और साहसी महसूस कर रही थी। कभी-कभी हम अपना आत्म-सम्मान, आत्मविश्वास खो देते हैं और हम अपनी योग्यता पर सवाल उठाते हैं। दुनिया में कई ऐसे लोग हैं जिन्हें मानसिक स्वास्थ्य के मामले में मदद की जरूरत है। यह एक संवेदनशील विषय है और इसका गलत अर्थ निकाला जा सकता है। इसे बदलने की जरूरत है।"
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीर
What happened to #MrunalThakur. I think may be she got replaced in a big budget film pic.twitter.com/Z1xLvRXHTO
— NEWS CAPSULE (@NewsCapsule1) March 21, 2023