'इमरजेंसी': कंगना रनौत की अदाकारी की मुरीद हुईं मृणाल, लिखा- यह हर भारतीय को देखनी चाहिए
क्या है खबर?
इन दिनों कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' सिनेमाघरों में लगी हुई है। हालांकि, 17 जनवरी को रिलीज हुई यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
फिल्म में कंगना की अदाकारी की खूब तारीफ हुई, वहीं समीक्षकों से भी इस फिल्म को हरी झंडी मिली, लेकिन टिकट खिड़की पर यह बुरी तरह पिटी।
अब मृणाल ठाकुर ने अपने पिता के साथ 'इमरजेंसी' देखी और कंगना की तारीफ में कसीदे पढ़े। आइए बताते हैं उन्होंने क्या लिखा।
कैप्शन
यह फिल्म मास्टरपीस है- मृणाल
कंगना ने इंस्टाग्राम पर 'इमरजेंसी' के कुछ पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'मैंने अपने पिता के साथ सिनेमाघर में 'इमरजेंसी' देखी और मैं अब तक उस अनुभव से उबर नहीं पाई हूं। कंगना की बहुत बड़ी प्रशंसक होने के नाते मैं इस फिल्म को पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रही थी और यह मास्टरपीस है। कंगना आप सिर्फ एक अभिनेत्री नहीं हैं, आप एक सच्ची कलाकार और प्रेरणास्रोत हैं। चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं निभाने का आपका साहस सराहनीय है।'
इमरजेंसी
मृणाल ने प्रशंसकों से की फिल्म देखने की अपील
मृणाल ने आगे लिखा, 'गैंगस्टर' से लेकर 'क्वीन', 'तनु वेड्स मनु', 'मणिकर्णिका', 'थलाइवी' और अब 'इमरजेंसी', कंगना ने लगातार सीमाओं को लांघा है और अपनी अविश्वसनीय प्रतिभा से मुझे प्रेरित किया है। हर अभिनेता ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। अगर आपने अभी तक 'इमरजेंसी' नहीं देखी है, तो इसे जरूर देखें। यह हर भारतीय को जरूर देखनी चाहिए और मैं गारंटी देती हूं कि आप इसे देखकर प्रेरित, उत्साहित और थोड़े भावुक भी होंगे।'
जानकारी
फिल्म में नजर आ रहे ये कलाकार
'इमरजेंसी' में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक जैसे कई कलाकार अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं।इस फिल्म ने अब तक 21.75 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। फिल्म का बजट 60 करोड़ रुपे है।