
मृणाल ठाकुर के हाथ लगी एटली की 800 करोड़ी फिल्म, अब अल्लू अर्जुन संग करेंगी रोमांस
क्या है खबर?
'पुष्पा 2' की जबरदस्त सफलता के बाद अल्लू अर्जुन ने 'जवान' के निर्देशक एटली के साथ हाथ मिलाया है।
इस फिल्म से जुड़ीं अब तक कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं और अब खबर है कि फिल्म में अल्लू के साथ मृणाल ठाकुर को साइन कर लिया गया है।
फिल्म में 3 अभिनेत्रियां नजर आएंगी। इनमें में एक के लिए मृणाल के नाम पर निर्माताओं की मोहर लग चुकी है।
आइए पूरी खबर जान लेते हैं।
रिपोर्ट
मृणाल का हुआ फिल्म के लिए लुक टेस्ट
पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक, मृणाल ने कल मुंबई के एक स्टूडियो में फिल्म की तीन मुख्य अभिनेत्रियों में से एक की भूमिका निभाने के लिए लुक टेस्ट दिया।
फिल्म में वह अल्लू के साथ रोमांस करती दिखेंगी। उनका लुक फिल्म में एकदम हटके होगा।
उधर अन्य अभिनेत्रियों के लिए दीपिका पादुकोण और जाह्नवी कपूर के नाम पर विचार किया जा रहा है। जाह्नवी फिल्म साइन करने के बेहद करीब हैं, वहीं दीपिका के साथ बातचीत अब भी जारी है।
इच्छा
पूरी हो गई मृणाल की ख्वाहिश
अल्लू-मृणाल दोनों एक-दूसरे के साथ काम करने के लिए उत्साहित हैं।
इससे पहले अल्लू ने मृणाल की फिल्म 'हाय नाना' को खूब सराहा था और अभिनेत्री के अभिनय पर भी जमकर प्यार लुटाया था। फिल्म देखने के बाद अल्लू न सिर्फ इसकी कहानी, बल्कि इसमें मृणाल के अभिनय और उनके अंदाज के भी मुरीद हो गए थे।
उधर एक इंटरव्यू में मृणाल ने कहा था कि वह अल्लू की प्रशंसकों में शुमार हैं और उनके साथ काम करना चाहती हैं।
घोषणा
अल्लू के जन्मदिन पर हुआ था फिल्म का ऐलान
सन पिक्चर्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म का बजट 800 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। खबर तो यह भी आई कि इसके लिए अल्लू को 175 करोड़ रुपये मिल रहे हैं।
इस साल 8 अप्रैल को अल्लू के जन्मदिन के मौके पर इस फिल्म का आधिकारिक रूप से ऐलान हुआ था।
इस साल के अंत तक फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी, वहीं साल 2027 में यह फिल्म बड़े पर्दे पर आएगी।
आगामी फिल्में
मृणाल की आने वाली दूसरी फिल्में
अदिवी शेष की अगली तेलुगू फिल्म 'डकैत' में भी मृणाल मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं। इससे पहले इस फिल्म में श्रुति हासन को लिया गया था, लेकिन बाद में उनकी जगह मृणाल ने ली। ये फिल्म हिंदी में भी रिलीज होगी।
इसके अलावा मृणाल को अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2', हुमा करैशी के साथ 'पूजा मेरी जान' और वरुण धवन के साथ फिल्म 'है जवानी तो इश्क होना है' में देखा जाएगा।