
अदिवी शेष की 'डकैत' में नजर आएंगी मृणाल ठाकुर, निर्माताओं ने पोस्टर साझा कर दिया संकेत
क्या है खबर?
पिछले लंबे वक्त से दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता अदिवी शेष अपनी आगामी फिल्म 'डकैत: एक प्रेम कहानी' को लेकर चर्चा में हैं।
अब निर्माताओं ने फिल्म की मुख्य अभिनेत्री के नाम से पर्दा उठा दिया है। दरअसल, अभिनेत्री मृणाल ठाकुर फिल्म 'डकैत' की स्टार कास्ट में शामिल हो गई हैं।
मृणाल से पहले इस भूमिका के लिए श्रुति हासन को चुना गया था। निर्माताओं ने एक पोस्टर साझा कर प्रशंसकों को बड़ा संकेत दिया है।
पोस्टर
नया पोस्टर आया सामने
'डकैत' का नया पोस्टर सामने आ गया है, जिसमें मृणाल और अदिवी की झलक दिख रही है। हालांकि, मृणाल की केवल आंखें दिख रही हैं। उनका चेहरा छिपा हुआ है।
बता दें कि इस फिल्म को 100 करोड़ रुपये की लागत में बनाया जा रहा है, जो पहले भाग के बजट के मुताबिक बहुत अधिक है।
फिल्म का पहला भाग 6 करोड़ रुपये की लागत में बना था और इसने 25 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
On the occasion of @AdiviSesh's birthday, introducing his beloved (or maybe not) one ❤️🔥
— Annapurna Studios (@AnnapurnaStdios) December 16, 2024
Tomorrow at 11.30 AM. Stay tuned 💥#DACOIT @Deonidas #BheemsCeciroleo @danushbhaskar @abburiravi @srinagendrapd @KalyanKodati #SupriyaYarlagadda @AsianSuniel @AnnapurnaStdios #SSCreations pic.twitter.com/4dpVWE3pZD