Page Loader
मृणाल आंखों पर पट्टी बांधकर करती थीं तैयारी, बताया कितना चुनौतीपूर्ण था 'आंख मिचौली' का किरदार
मृणाल ठाकुर ने कैसे की 'आंख मिचौली' की तैयारी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@mrunalthakur)

मृणाल आंखों पर पट्टी बांधकर करती थीं तैयारी, बताया कितना चुनौतीपूर्ण था 'आंख मिचौली' का किरदार

लेखन मेघा
Oct 30, 2023
01:15 pm

क्या है खबर?

मृणाल ठाकुर इन दिनों अपनी फिल्म 'आंख मिचौली' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं, जो जल्द ही सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाने के लिए तैयार है। इस फिल्म में अभिनेत्री एक ऐसी लड़की का किरदार निभा रही हैं, जिसे रात में दिखाई नहीं देता। ऐसे में मृणाल को अपने किरदार को पर्दे पर बेहतरीन ढंग से निभाने के लिए काफी तैयारी करनी पड़ी थी। अब अभिनेत्री ने फिल्म और सके लिए अपनी तैयारी के बारे में बात की है।

बयान

स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद ही राजी हो गई थीं मृणाल

हिंदुस्तान टाइम्स से मृणाल ने बताया कि उनके लिए यह किरदार काफी चुनौतीपूर्ण था। हालांकि, वह स्क्रिप्ट पढ़ने के तुरंत बाद इसका हिस्सा बनना चाहती थीं। उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता रात में नहीं देख पाने वाले लोग कैसे रहते हैं, लेकिन मेरे लिए वे सुपरहीरो हैं।" अभिनेत्री कहती हैं कि फिल्म में अनुभवी सितारों के साथ काम करना और इस किरदार को निभाना उनके लिए बहुत बड़ी बात है। वह कॉमेडी फिल्म का हिस्सा बनना चाहती थीं।

तैयारी

मृणाल वर्कशॉप में हुईं कई घटनाओं का शिकार

इस दौरान मृणाल ने बताया कि उन्होंने वर्कशॉप में भाग लिया और निर्देशक उमेश शुक्ला के जानने वाले एक व्यक्ति से किरदार के लिए प्रेरणा ली। दरअसल, निर्देशक ने अभिनेत्री को बताया था कि कैसे वह व्यक्ति अपनी रोजमर्रा की जिंदगी बिताता था। मृणाल कहती हैं कि उन्हें अपनी आंखों पर पट्टी बांधकर सब काम करने होते थे। ऐसे में वर्कशॉप के दौरान उनके साथ कई घटनाएं भी घटीं। एक बार उनकी अंगूठा दरवाजे में फंसा और नाखून उखड़ गया।

अनुभव

स्विट्जरलैंड में शूटिंग का अनुभव किया साझा 

मृणाल से स्विट्जरलैंड में शूटिंग के दौरान के अपने अनुभव को साझा किया और बताया कि वह पर्दे पर शानदार दिखने के लिए सब करती हैं। उन्होंने बताया कि फिल्म 'सीता रामम' के दौरान उन्हें 22 डिग्री तापमान में शिफॉन की साड़ी पहननी पड़ी थी तो एक बार 10 डिग्री तापमान में उन्होंने कथक किया। अब 'आंख मिचौली' में उन्होंने स्विट्जरलैंड में रोमांटिक गाना शूट किया, जिस दौरान पर कांप रही थी, लेकिन उन्हें यह स्क्रीन पर नहीं दिखाना था।

कहानी

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

कॉमेडी और ड्रामे से भरपूर 'आंख मिचौली' 3 नवंबर को रिलीज होगी, जिसमें मृणाल के साथ परेश रावल, दिव्या दत्ता, विजय राज, अभिमन्यु दसानी और शरमन जोशी जैसे कई कलाकार शामिल हैं। यह एक ऐसे परिवार की कहानी है, जिसका हर सदस्य अनोखा है और उन्हें अपने परिवार की इकलौती बेटी पारो (मृणाल) की शादी करानी है। पारो (मृणाल) रात में नहीं देख पाती तो उसके पिता भुलक्कड़ हैं। एक भाई बहरा और दूसरा अटक-अटक कर बोलता है।

जानकारी

इस सीरीज और फिल्म में नजर आएंगी मृणाल

'आंख मिचौली' के बाद मृणाल अब टीवी सीरीज 'बाहुबली: बिफोर द बिगिनिंग' में नजर आने वाली हैं, जिसमें स्निग्धा अकोलकर और बिजय आनंद भी शामिल हैं। इसके अलावा वह तेलुगु पारिवारिक ड्रामा फिल्म 'हाय नन्ना' में नानी और श्रुति हासन के साथ दिखाई देंगी।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

मृणाल ने छोटे पर्दे से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। वह एकता कपूर के शो 'कुमकुम भाग्य' में नजर आई थीं, जिसके बाद उन्होंने 2018 में फिल्म 'लव सोनिया' से बड़े पर्दे का रुख किया। मृणाल कई शानदार फिल्मों में नजर आई हैं।