Page Loader
'मिसेज अंडरकवर': जानिए राधिका आप्टे समेत फिल्म के दूसरे कलाकारों के किरदार और फीस
'मिसेज अंडरकवर' में काम कर रहे कलाकारों के किरदार और उनकी फीस

'मिसेज अंडरकवर': जानिए राधिका आप्टे समेत फिल्म के दूसरे कलाकारों के किरदार और फीस

Apr 14, 2023
09:54 am

क्या है खबर?

जब से फिल्म 'मिसेज अंडरकवर' की घोषणा हुई है, यह लगातार चर्चा में है। फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि यह बेहतरीन कलाकारों के अभिनय से सजी है। राधिका आप्टे इस फिल्म की मुख्य अभिनेत्री हैं। इसकी घोषणा बीते महीने महिला दिवस के मौके पर हुई थी। यह 14 अप्रैल को ZEE5 पर रिलीज होने वाली है। फिल्म में कौन कलाकर क्या किरदार निभा रहा है और किसने कितनी फीस ली, आइए जानते हैं।

#1

राधिका आप्टे

सबसे पहले बात करते हैं राधिका की, जो इस फिल्म के ट्रेलर में अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज करा चुकी हैं। उनके किरदार का नाम दुर्गा है, जो एक पूर्व अंडरकवर एजेंट है, जिसे अचानक 10 साल बाद ड्यूटी पर वापस बुला लिया जाता है। राधिका के मुताबिक, यह किरदार उनके लिए बेहद खास है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म के लिए सबसे ज्यादा पैसे लेने वाली राधिका ही हैं। उन्हें अपनी भूमिका के लिए 2 करोड़ रुपये मिले हैं।

#2

सुमित व्यास

सुमित व्यास एक जाने-माने अभिनेता और लेखक हैं। खासतौर से डिजिटल की दुनिया में बेहद लोकप्रिय हैं। वेब सीरीज 'पर्मानेंट रूममेट्स' से घर-घर में मशहूर हुए सुमित 'मिसेज अंडरकवर' में भी एक बेहद अहम भूमिका निभाने वाले हैं। वह इसमें एक आम आदमी बने हैं, जो एक सीरियल किलर है। सुमित ने अपने करियर में पहली बार यह भूमिका निभाई है। रिपाेर्ट्स की मानें तो उन्हें इसके लिए 1.5 करोड़ रुपये मिले हैं।

#3

राजेश शर्मा

राजेश किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्हें 'ताशकंद फाइल्स', 'स्पेशल 26', 'बजरंगी भाईजान' और 'लक्ष्मी' जैसी कई फिल्मों के लिए जाना जाता है। राजेश कई दफा पर्दे पर अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं। अब 'मिसेज अंडरकवर' के जरिए वह एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने आ रहे हैं। वह चीफ रंगीला नाम का रोल करने वाले हैं, जो स्पेशल फोर्स का प्रमुख है। इस किरदार के लिए राजेश को निर्माताओं ने 70 लाख रुपये दिए हैं।

फीस

अन्य कलाकारों की फीस

दक्षिण भारतीय सिनेमा में नजर आने वाली अंगना रॉय भी फिल्म में अहम भूमिका निभाने वाली हैं। उनके किरदार का नाम काजल है, जो कहानी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। फिल्म के लिए अंगना को 30 लाख रुपये मिले हैं। अभिनेत्री लबोनी सरकार ने फिल्म में राधिका की सास का किरदार निभाया है। उन्होंने अपनी इस भूमिका के लिए 20 लाख रुपये चार्ज किए हैं, वहीं राधिका उर्फ दुर्गा के ससुर बने बिस्वजीत चक्रवर्ती को 10 लाख रुपये मिले हैं।