फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' बहुत कम स्क्रीन्स पर हुई रिलीज, निर्माताओं ने बनाई यह योजना
रानी मुखर्जी की 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' लंबे वक्त से चर्चा में है। आशिमा छिब्बर के निर्देशन में बनी यह फिल्म आज (17 मार्च) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और हर कोई रानी की अदाकारी का मुरीद हो गया है। 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' को निर्माताओं ने दुनियाभर के 1,045 स्क्रीन पर रिलीज करने की योजना बनाई है, जिसमें भारत के 535 स्क्रीन और विदेशी 510 स्क्रीन शामिल हैं। अच्छी प्रतिक्रिया मिलने पर स्क्रीन की संख्या बढ़ाई जाएगी।
ऐसी है फिल्म की कहानी
'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' की कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म में एक मां के संघर्ष की कहानी दिखाई गई है, जो नॉर्वे में अपने बच्चों और पति के साथ रहती है। हालांकि, फिर कुछ ऐसा होता है कि वह अपने बच्चों के लिए पूरी दुनिया से लड़ जाती है। इसमें अनिर्बान भट्टाचार्य और नीना गुप्ता जैसे कलाकार भी हैं। 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' के जरिए रानी ने करीब डेढ़ साल के बाद पर्दे पर वापसी की है।