
बॉक्स ऑफिस: रानी मुखर्जी की 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' ने रविवार को कमाए इतने करोड़ रुपये
क्या है खबर?
आशिमा छिब्बर के निर्देशन में बनी 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' ने 17 मार्च को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाया है।
इस फिल्म के जरिए रानी मुखर्जी ने लंबे वक्त बाद बड़े पर्दे पर वापसी की और दमदार मां के किरदार में अभिनेत्री ने हर शख्स का दिल जीत लिया है।
फिल्म को दर्शकों के साथ समीक्षकों द्वारा मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' ने रविवार को करीब 3 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
रानी
1,045 स्क्रीन पर रिलीज हुई 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे'
फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन 1.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, वहीं शुक्रवार को फिल्म 2.25 करोड़ रुपये और शनिवार को 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' 3 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
ऐसे में 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 6.50 करोड़ रुपये हो चुका है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार, फिल्म दुनियाभर में 1,045 स्क्रीन पर रिलीज हुई है।
इनमें भारत के 120 शहरों में 535 स्क्रीन और 43 देश में 510 विदेशी स्क्रीन हैं।