बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: रानी मुखर्जी की 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' हुई फ्लॉप, किया इतना कारोबार
रानी मुखर्जी की 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' को दर्शकों और समीक्षकों द्वारा सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली, लेकिन यह फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम रही। बेशक रानी की अदाकारी ने फिर से हर शख्स का दिल जीत लिया हो, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रही है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' ने सातवें दिन 80 लाख रुपये का कारोबार किया। इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 10.49 करोड़ रुपये हो गया है।
'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' का अब तक का कारोबार
इस फिल्म ने पहले दिन 1.27 करोड़ का कारोबार किया था। इसके बाद फिल्म ने शनिवार को 2.26 और रविवार को 2.89 करोड़ रुपये कमाए, जबकि सोमवार को यह फिल्म 91 लाख रुपये में सिमट कर रह गई। पांचवें दिन फिल्म ने 1.09 करोड़ रुपये और गुरुवार को महज 1.45 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। यह इमोशनल ड्रामा फिल्म एक ऐसी मां की कहानी है, जो अपने बच्चों की कस्टडी हासिल करने के लिए पूरे देश से भिड़ जाती है।