'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे': अनिल कपूर और माधुरी ने की रानी मुखर्जी की अदाकारी की तारीफ
क्या है खबर?
बॉलीवुड की दिग्गज और बेहतरीन अभिनेत्री रानी मुखर्जी को पिछली बार फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' में देखा गया था।
उनकी इस फिल्म ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं किया, लेकिन रानी की उम्दा अदाकारी ने दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों का दिल भी जीत लिया।
इन सबके बीच अब दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर और अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने रानी की फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' और उनकी अदाकारी की जमकर तारीफ की है।
बयान
अनिल ने कही ये बात
अनिल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, 'कल रात मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे देखना एक विनम्र अनुभव था। यह रानी के बेहतरीन प्रदर्शनों में से एक है। कहानी अपने आप में सुंदर है, लेकिन रानी के अभिनय ने इसे और खूबसूरत बनाया है। मुझे उम्मीद है कि रानी अपनी इस फिल्म के लिए सारे अवॉर्ड जीत लेंगी। फिल्म के पूरे क्रू और कास्ट ने भी बहुत अच्छा काम किया है।'
पोस्ट
माधुरी ने भी दी पूरी टीम को बधाई
दूसरी ओर, माधुरी दीक्षित ने अपने आधिकारिक ट्वीटर पर 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' का पोस्टर साझा किया।
इसके साथ उन्होंने लिखा, 'कल यह प्यारी फिल्म देखी। निर्देशक द्वारा संवेदनशील तरीके से संभाला गया और इतनी खूबसूरती से शूट किया गया। पूरी टीम और खूबसूरत परफॉर्मेंस देने वाली रानी को बधाई और बधाई।'
'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' की कहानी सागरिका भट्टाचार्य की है, जिन्होंने अपने बच्चों को नॉर्वे प्रशासन के नियंत्रण से छुड़ाने के लिए संघर्ष किया था।
ट्विटर पोस्ट
माधुरी ने कही ये बात
Saw this lovely film yesterday. Sensitively handled by the director and so beautifully shot. Kudos and congratulations to the whole team and Rani, who delivers yet another breathtaking performance ❤️🤗 @AnirbanSpeaketh @jimSarbh #RaniMukerji @Neenagupta001 @ChibberAshima pic.twitter.com/h1AgSi3nfI
— Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) April 19, 2023