जन्मदिन विशेष: आमिर खान एक फिल्म के लिए लेते हैं करोड़ों रुपये, जानिए कुल संपत्ति
क्या है खबर?
बॉलीवुड गलियारों में 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' के नाम से मशहूर हुए आमिर खान किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं।
उन्होंने भारतीय सिनेमा को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं, जिसमें 'लगान', 'तारे जमीन पर', '3 इडियट्स', 'PK' और 'दंगल' शामिल है।
अभिनेता एक फिल्म के लिए 85-100 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं।
आमिर 14 मार्च को अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं। ऐसे में क्या आप जानते हैं आमिर कितने करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं?
संपत्ति
इतनी है आमिर खान की कुल संपत्ति
8 साल की उम्र में 'यादों की बारात' से शुरू हुआ आमिर का अभिनय करियर आज तक जारी है।
आमिर का नाम भी उन सितारों की लिस्ट में शुमार है, जिन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में काफी संघर्ष किया था। हालांकि, इतने सालों में अभिनेता ने खूब संपत्ति खड़ी कर ली है।
रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर की कुल संपत्ति 1,800 करोड़ रुपये से अधिक है।
आमिर विज्ञापनों के लिए भी 10-12 करोड़ रुपये फीस लेते हैं।
कारें
आमिर को भी है महंगी कारों का शौक
आमिर को भी अन्य सितारों की तरह लग्जरी और महंगी कारों का शौक है। उनके पास लगभग 6 करोड़ रुपये की कीमत वाली रोल्स रॉयस घोस्ट, मर्सिडीज-बेंज S-600, रेंज रोवर वोग, BMW 6 सीरीज और बेंटले जैसी महंगी कारें हैं।
इसके अलावा मुंबई के पॉश इलाके में आमिर का एक आलीशान घर है, जिसे उन्होंने साल 2009 में खरीदा था। उस वक्त इस घर की कीमत लगभग 18 करोड़ रुपये थी।
आमिर का पंचगनी में भी एक खूबसूरत बंगला है।