Page Loader
'मिस्टर एंड मिसेज माही': काशी पहुंचे राजकुमार-जाह्नवी, गंगा आरती करते हुए तस्वीरें वायरल
काशी पहुंचे राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर, की गंगा आरती (तस्वीर: एक्स/@DharmaMovies)

'मिस्टर एंड मिसेज माही': काशी पहुंचे राजकुमार-जाह्नवी, गंगा आरती करते हुए तस्वीरें वायरल

May 21, 2024
11:33 am

क्या है खबर?

राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर मौजूदा वक्त में अपनी आगामी फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इन दिनों दोनों सितारे फिल्म के प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं। यह फिल्म 31 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। इस बीच अब राजकुमार और जाह्नवी काशी पहुंचे, जहां उन्होंने विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती की। दोनों ने विधि-विधान से गंगा आरती कर अपनी आने वाली फिल्म की सफलता का आशीर्वाद मांगा।

मिस्टर एंड मिसेज माही

तस्वीरें हो रही वायरल

गंगा आरती करने के बाद राजकुमार और कपूर ने फोटोशूट करवाया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। रोमांटिक स्पोर्ट्स ड्रामा 'मिस्टर एंड मिसेज माही' का निर्देशन शरण शर्मा ने किया है। करण जौहर इसके निर्माता हैं। राजेश शर्मा, कुमुद मिश्रा, अभिषेक बनर्जी और जरीना वहाब भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। 'गुंजन सक्सेना' के बाद यह शरण और जाह्नवी की साथ में दूसरी फिल्म है, जबकि राजकुमार और शरण पहली बार साथ आए हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें तस्वीरें