
'मिस्टर एंड मिसेज माही' ही नहीं, इस हफ्ते ये फिल्में और सीरीज भी करेंगी आपका मनोरंजन
क्या है खबर?
हर हफ्ते की तरह इस बार फिर सिनेमाघरों और OTT पर धमाका होने वाला है। 'पंचायत 3' से लेकर 'डेढ़ बीघा जमीन' के अलावा कई वेब सीरीज और फिल्में धमाल मचाने को तैयार हैं।
जहां सिनेमाघरों में 'मिस्टर एंड मिसेज माही' दस्तक दे चुकी है, वहीं OTT पर भी आपको मनाेरंजन का जबरदस्त डोज मिलने वाला है।
आइए जानते हैं कि आप किन फिल्मों और वेब सीरीज का लुत्फ कहां और कब उठा सकते हैं।
#1
'मिस्टर एंड मिसेज माही'
राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' लंबे समय से चर्चा में हैं। इससे पहले दोनों को फिल्म 'रूही' में साथ देखा गया था।
'मिस्टर एंड मिसेज माही' 31 मई को सिनेमाघरों का रुख कर चुकी है। शरण शर्मा के निर्देशन में बनी यह एक रोमांटिक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जो धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी है।
फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद से ही इसे लेकर दर्शकों का उत्साह चरम पर रहा है।
#2
'सवी: ए ब्लडी हाउसवाइफ'
अभिनेत्री दिव्या खोसला कुमार को आखिरी बार फिल्म 'यारियां 2' में देखा गया था, लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखाया।
अब दिव्या फिल्म 'सवी: ए ब्लडी हाउसवाइफ' लेकर आ रही हैं, जो 31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।
अनिल कपूर और हर्षवर्धन राणे भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं। फिल्म के निर्देशन की कमान अभिनय देव ने संभाली है। मुकेश भट्ट इस फिल्म के निर्माता हैं।
#3 और #4
'डेढ़ बीघा जमीन' और 'छोटा भीम'
अभिनेता प्रतीक गांधी फिल्म 'डेढ़ बीघा जमीन' को लेकर चर्चा में हैं। वह इस फिल्म में 'आम आदमी' के रूप में और खुशाली कुमार को उनकी पत्नी के किरदार में दिखाया गया है। फिल्म 31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।
उधर 'छोटा भीम' टीवी पर धमाल मचाने के बाद अब सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। अनुपम खेर अभिनीत फिल्म 'छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान' भी 31 मई को सिनेमाघरों में आई है।
#5
'स्वातंत्र्य वीर सावरकर'
रणदीप हुडा की फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' सिनेमाघरों के बाद OTT का रुख कर चुकी है। इसी फिल्म से अभिनेता ने अपने निर्देशन करियर की शुरुआत भी की है।
फिल्म की कहानी लेखक और राजनीतिज्ञ विनायक दामोदर सावरकर के जीवन पर आधारित है, जिन्हें वीर सावरकर के नाम से भी जाना जाता था।
यह फिल्म 28 मई को ZEE5 पर आ चुकी है। इसमें रणदीप ने अपने काम से दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों से भी वाहवाही लूटी है।
वेब सीरीज
'पंचायत 3' और 'इल्लीगल 3'
लोकप्रिय वेब सीरीज 'पंचायत' अभिषेक त्रिपाठी की कहानी बताती है जो मध्य प्रदेश के एक दूरदराज के गांव फुलेरा में पंचायत सचिव बन जाता है। इसका तीसरा भाग 'पंचायत 3' 28 मई को अमेजन प्राइम वीडियो पर आ चुका है, जिसमें कलाकारों ने फिर दिल जीत लिया है।
दूसरी तरफ 2 सीजन हिट होने के बाद सीरीज 'इल्लीगल 3' में नेहा शर्मा और अक्षय ओबेरॉय लीड रोल में हैं। इसका तीसरा सीजन 29 मई को जियो सिनेमा पर आया है।