Page Loader
इस वीकेंड OTT पर परिवार के साथ उठाएं इन फिल्मों का लुत्फ, मिलेगा भरपूर मजा
OTT पर देखिए ये शानदार फिल्में

इस वीकेंड OTT पर परिवार के साथ उठाएं इन फिल्मों का लुत्फ, मिलेगा भरपूर मजा

लेखन मेघा
Dec 22, 2023
02:32 pm

क्या है खबर?

सर्दियों के मौसम में घर बैठकर अपने परिवार के साथ फिल्में देखने का आनंद ही कुछ होता है और ऐसे में OTT प्लेटफॉर्म अहम भूमिका निभा रहे हैं। OTT पर एक्शन, रोमांस, हॉरर, थ्रिलर समेत सभी तरह की फिल्में या सीरीज लोगों को आसानी से देखने के लिए मिल जाती हैं। ऐसे में आज हमने आपके लिए कुछ ऐसी फिल्मों की सूची तैयार की है, जिनका आनंद वीकेंड और क्रिसमस की छुट्टियों में उठाया जा सकता है।

#1

'कटहल' 

सान्या मल्होत्रा की फिल्म 'कटहल' कॉमेडी से भरपूर है, जो मजेदार ढंग से सामाजिक मुद्दों पर प्रहार करती है। यशोवर्धन मिश्रा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में दिखाया गया है कि एक मंत्री के घर से 2 कटहल चोरी हो जाते हैं, जिसके बाद वह पूरे पुलिस महकमे को उन्हें ढूंढने के लिए लगा देते हैं। फिल्म में विजय राज, रघुबीर यादव, बिजेंद्र काला और राजपाल यादव नजर आए हैं। नेटफ्लिक्स पर मौजूद यह फिल्म आपका भरपूर मनोरंजन करेगी।

#2

'सिर्फ एक बंदा काफी है' 

मनोज बाजपेयी की 'सिर्फ एक बंदा काफी है' एक कोर्ट रूम ड्रामा है, जिसमें अभिनेता एक वकील के किरदार में नजर आए थे। इस फिल्म में आसाराम बापू को जेल पहुंचाने वाले वकील पूनम चंद सोलंकी की कहानी दिखाई गई है। ZEE5 पर रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया, जिसके बाद इसे सिनेमाघरों में भी रिलीज किया गया था। सस्पेंस से भरपूर यह फिल्म अंत तक आपको बांधे रखेगी तो मनोज की अदाकारी दिल जीत लेगी।

#3

'जवान' 

शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' भी वीकेंड पर परिवार के साथ देखने के लिए एक अच्छा विकल्प है। इस फिल्म में शाहरुख के साथ नयनतारा और विजय सेतुपति नजर आए हैं तो दीपिका ने कैमियो किया है। एटली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहरुख का एक्शन अवतार कमाल है और वह दोहरी भूमिका में दिल जीत लेते हैं। बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने वाली इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।

#4

'पीकू' 

दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पीकू' में बाप-बेटी के रिश्ते को बड़े ही शानदार तरीके से दिखाया गया है, जो आपका दिल जीत लेगा। शूजित सरकार की 2015 में आई इस कॉमेडी और ड्रामे से भरपूर फिल्म में अमिताभ बच्चन और इरफान खान भी मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। फिल्म में दिखाया है कि कैसे एक रोड ट्रिप बेटी को अपने पिता के करीब ले आती है। इस फिल्म को सोनी लिव पर देखा जा सकता है।

#5

'जाने जान' 

अगर आपको सस्पेंस से भरपूर फिल्में पसंद हैं तो करीना कपूर की फिल्म 'जाने जान' देख सकते हैं। इस फिल्म में माया डिसूजा की कहानी दिखाई गई है, जो अपने पति से छुपकर अपनी बेटी के साथ रहती हैं। फिर कुछ ऐसा होता है कि एक हत्या के मामले में पुलिस को उस पर शक हो जाता है। सुजॉय घोष के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विजय वर्मा और जयदीप अहलावत भी शामिल हैं। यह नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।