'हीरोइन' ही नहीं, ये फिल्में भी करीब से दिखाती हैं बॉलीवुड की दुनिया
बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया को करीब से जानना हर सिनेमाप्रेमी का ख्वाब होता है। सभी यह जानना चाहते हैं कि आखिर ये रंगीन दुनिया कैमरे के पीछे कैसी होती है। दर्शकों की इस इच्छा को जानते हुए बॉलीवुड निर्माता-निर्देशकों ने कई बार हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को सिनेमा के रूप में अपने दर्शकों को परोसा है। जी हां, कई बॉलीवुड फिल्में हैं, जो करीब से मनोरंजन की दुनिया की सच्चाई दिखाती हैं। आप इन्हें OTT पर देख सकते हैं।
'कागज के फूल'
साल 1959 में रिलीज हुई 'कागज के फूल' सिनेमाघरों में बेशक फ्लॉप रही हो, लेकिन यह कालजयी फिल्मों में से एक है। फिल्म की कहानी एक निर्देशक की जिंदगी पर आधारित है, जो सिनेमा की दुनिया अपनी प्रसिद्धि खो चुका है। इतना ही नहीं इसमें इंडस्ट्री में जगह बनाने के लिए लोगों को कितना संघर्ष करना पड़ता है वह भी पास से दिखाया गया है। फिल्म में गुरु दत्त और वहीदा रहमान हैं। यह यूट्यूब पर देखी जा सकती है।
'रंगीला'
आमिर खान और उर्मिला मातोंडकर की फिल्म 'रंगीला' हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का बेहतरीन ढंग से प्रतिनिधित्व करती है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे प्रतिभा सब पर भारी पड़ती है और कैसे सेट पर कलाकारों के नखरे कभी बर्दाश्त नहीं किए जाते हैं। फिल्म को अपने समय से खूब प्यार मिला था। इस फिल्म में उर्मिला और आमिर के साथ जैकी श्रॉफ भी मुख्य भूमिका में हैं। 'रंगीला' को आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं।
'ओम शांति ओम'
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के अभिनय से सजी फिल्म 'ओम शांति ओम' में हिंदी सिनेमा के दो युगों को चित्रित किया गया है। इसमें इंडस्ट्री कैसे काम करती है से लेकर फिल्मों के सेट, शूटिंग और कलाकारों के बीच के रिश्तों को दर्शकों के सामने एक प्रेम कहानी के माध्यम से पेश किया गया है। फराह खान की इस फिल्म से दीपिका ने इंडस्ट्री में कदम रखा था और यह सुपरहिट रही थी। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।
'लक बाय चांस' और 'हीरोइन'
साल 2009 में रिलीज हुई फरहान अख्तर की फिल्म 'लक बाय चांस' भी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को करीब से दिखाती है। यह फिल्म बॉलीवुड में कलाकार बनने का सपना लिए मुंबई पहुंचने वाले लोगों के संघर्ष और चुनौतियों को पर्दे पर उतारने का काम करती है। फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर है। करीना कपूर अभिनीत 'हीरोइन' ने बॉलीवुड की काली सच्चाई सबके सामने पेश की थी। इस फिल्म दिखाया गया था कि यहां कलाकारों के साथ क्या-क्या होता है।