Page Loader
'मैदान' ही नहीं, इन फिल्मों में भी अजय देवगन ने निभाया असल जिंदगी से प्रेरित किरदार

'मैदान' ही नहीं, इन फिल्मों में भी अजय देवगन ने निभाया असल जिंदगी से प्रेरित किरदार

लेखन पलक
Apr 11, 2024
07:55 am

क्या है खबर?

अजय देवगन इन दिनों 'मैदान' को लेकर सुर्कियों में हैं। फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की जिंदगी पर आधारित यह फिल्म आज यानी 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में सैयद के रूप में अजय ने शानदार अभिनय किया है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब अभिनेता असल जिंदगी से प्रेरित किरदार निभाते दिखे हों। आज हम आपको अजय की उन फिल्मों के बारे में बताएंगे, जिनमें वह असल जिंदगी से प्रेरित किरदार निभाते दिखे।

#1

'गंगाजल'

साल 2003 में रिलीज हुई 'गंगाजल' को कौन भूल सकता है। प्रकाश झा निर्देशित फिल्म ने रिलीज के बाद तहलका मचा दिया था। फिल्म में अजय IPS अमित कुमार बने दिखाई दिए थे। फिल्म की कहानी 1980 में हुए भागलपुर ब्लाइंडिंग केस से प्रेरित है। इसमें अजय के साथ ही ग्रेसी सिंह, क्रांति रेडकर, मुकेश तिवारी और मनोज राजदत्त अहम भूमिकाओं में थे। बता दें, 7 करोड़ रुपये की लागत में बनी फिल्म ने करीब 16 करोड़ रुपये कमाए थे।

#2

'कंपनी'

अजय, विवेक ओबेरॉय और मनीषा कोइराला जैसे कलाकारों से सजी साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म 'कंपनी' में अंडरवर्ल्ड की काली दुनिया को दिखाया गया था, जिसे दर्शकों ने दिल खोलकर प्यार दिया था। फिल्म अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम पर आधारित थी, जिसमें अजय को मलिक के किरदार में देखा गया था। दावा किया जाता है कि फिल्म में उनका किरदार दाउद से प्रेरित था। तकरीबन 8 करोड़ रुपये के बजट में बनी 'कंपनी' ने 23.95 करोड़ रुपये कमाए थे।

#3

'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई'

'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई' भी मुंबई के अंडरवर्ल्ड दाउद इब्राहिम की जिंदगी पर आधारित थी। इस फिल्म में अजय ने सुल्तान मिर्जा का किरदार निभाया था, जो दाउद बने इमरान हाशमी का गुरू होता है। मिलन लुथरिया निर्देशित फिल्म 36 करोड़ रुपए की लागत से बनी थी। इसने 85 करोड़ रुपये का कारोबार कर बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाया था। फिल्म में अजय, इमरान के अलावा रणदीप हुडा, कंगना रनौत और प्राची देसाई ने अहम किरदार निभाया है।

#4

'द लेजेंड ऑफ भगत सिंह'

निर्देशक राजकुमार संतोषी की फिल्म 'द लेजेंड ऑफ भगत सिंह' ने दर्शकों के सामने स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के जीवन को लाने का काम किया था। साल 2002 में आई देशभक्ति से भरपूर इस फिल्म में अजय को भगत सिंह का किरदार निभाते देखा गया था। अभिनेता ने किरदार को उस बारीकी से निभाया था कि सभी तालियां बजाने पर मजबूर हो गए थे। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रही थी।

#5

'रेड'

राज कुमार गुप्ता निर्देशित साल 2018 में आई 'रेड' में अजय ने रिवेन्यू ऑफिसर (IRS) अमय पटनायक का किरदार निभाया था। फिल्म की कहानी साल 1980 में सरदार इंदर सिंह के घर पर हुई छापेमारी पर आधारित थी। बता दें, यह भारतीय इतिहास की सबसे लंबी छापेमारी थी, जो 3 दिन और 2 रात चली थी। 35 करोड़ रुपये के बजट में बनी 'रेड' ने बॉक्स ऑफिस पर 154.19 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।