राष्ट्रीय सिनेमा दिवस पर 100 रुपये से भी कम में दिखाई जाएंगी फिल्में
मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (MAI) देशभर के सभी सिनेमाघरों में 13 अक्टूबर को राष्ट्रीय सिनेमा दिवस के रूप में मनाएगा। इस दिन प्रति फिल्म की टिकट की कीमत महज 99 रुपये होगी। इस साल राष्ट्रीय सिनेमा दिवस 4,000 से अधिक स्क्रीनों पर मनाया जाएगा। फिल्म के शो सुबह 6 बजे से ही शुरू हो जाएंगे। PVR, आइनॉक्स, वेव, सिनेपॉलिस, कार्निवल, सिटी प्राइड, मिराज, एशियन, मूवी टाइम, M2K और डिलाइट जैसे सिनेमाघर इस जश्न का हिस्सा होंगे।
पिछले साल 75 रुपये में दिखाई गई थी फिल्में
MAI की यह घोषणा सिनेमाघरों द्वारा सिने प्रेमियों के प्रति आभार व्यक्त करने का एक तरीका है। इस दिन आप कोई भी फिल्म 99 रुपये में देख सकते हैं। हालांकि, यह कीमत प्रीमियम टिकट जैसे IMAX या 4DX पर लागू नहीं होगी। पिछले साल सितंबर में राष्ट्रीय सिनेमा दिवस आयोजित किया गया था। इस दिन 75 रुपये में फिल्में दिखाई गई थी। इस दिन सभी फिल्मों ने मिलाकर 48 करोड़ रुपये कमाए थे, इस बार यह रिकॉर्ड टूट सकता है।