LOADING...
मौनी रॉय की नई फिल्म 'सलाकार' का ऐलान, जानिए कहां देख पाएंगे

मौनी रॉय की नई फिल्म 'सलाकार' का ऐलान, जानिए कहां देख पाएंगे

Jun 18, 2025
02:49 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री मौनी रॉय पिछली बार संजय दत्त के साथ फिल्म 'द भूतनी' में नजर आई थीं, जिसमें उनके काम को काफी सराहा गया। हालांकि, उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल गिरी। अब मौनी ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम 'सलाकार' है। इस फिल्म में मौनी एक भारतीय जासूस की भूमिका निभा रही हैं। 'सलाकार' के निर्देशक की कमान फारुक कबीर ने संभाली है। फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है।

वीडियो

जियो हॉटस्टार पर देख पाएंगे यह फिल्म

'सलाकार' सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि OTT प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर रिलीज होगी। फिलहाल फिल्म की रिलीज तारीख सामने नहीं आई है। जियो हॉटस्टार ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर फिल्म का पहला वीडियो साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'एक असाधारण जासूस की कहानी देखें, जिसने देश की सुरक्षा के लिए पूरी हिम्मत से काम लिया।' बता दें कि फारुक को 'खुदा हाफिज' और 'खुदा हाफिज: चैप्टर 2 - अग्नि परीक्षा' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो