Page Loader
मदर्स डे पर 'सलाम वेंकी' से 'मॉम' तक, OTT पर उठाएं इन शानदार फिल्मों का लुत्फ 
मदर्स डे के मौके पर OTT पर लें इन फिल्मों का मजा (तस्वीर: इंस्टा/@momthemovie)

मदर्स डे पर 'सलाम वेंकी' से 'मॉम' तक, OTT पर उठाएं इन शानदार फिल्मों का लुत्फ 

May 14, 2023
01:24 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड में महिलाओं को केंद्र में रखते हुए अब तक कई फिल्में दर्शकों के बीच आ चुकी हैं। इनमें से कई में मां के किरदार ने जमकर वाहवाही लूटी है। आज यानी 14 मई को मदर्स डे के मौके पर हम आपको कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जिनका मजा आप OTT पर अपनी मां के साथ बैठकर ले सकते हैं। इस फेहरिस्त में काजोल की 'सलाम वेंकी' से लेकर 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' तक शामिल है।

#1

'सलाम वेंकी'

काजोल ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक किरदार निभाए हैं। वह मां बनकर भी दर्शकों को अपना मुरीद बना चुकी हैं। एक मां को अगर अपने बच्चे के लिए इच्छा मृत्यु मांगनी पड़े तो सोच कर ही कलेजा दहज जाता है। श्रीकांत मूर्ति के उपन्यास 'द लास्ट हुर्रे' पर आधारित 'सलाम वेंकी' 24 साल के लड़के वेंकटेश की कहानी है, जो पल-पल अपनी मौत की आहट महसूस करता है। यह फिल्म ZEE5 पर देखी जा सकती है।

#2

मॉम 

इस फिल्म में श्रीदेवी ने मुख्य भूमिका निभाई थी और उनकी परफॉर्मेंस को दर्शकों से लेकर समीक्षकों तक ने खूब सराहा था। रवि उदयावर के निर्देशन में बनी इस फिल्म के निर्माता बोनी कपूर थे। इसमें श्रीदेवी ने मां का किरदार निभाया, जो अपनी सौतेली बेटी से हुए गैंगरेप का बदला लेती है। फिल्म न सिर्फ मां के संघर्ष को दिखाती है, बल्कि सौतेली मां के लिए समाज में फैली मिथ्याओं को भी तोड़ती है। फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।

जानकारी

'इंग्लिश विंग्लिश'

'इंग्लिश विंग्लिश' में श्रीदेवी ने एक मां और गृहिणी की भूमिका निभाई, जिसे अंग्रेजी नहीं आती। इसे लेकर उनके पति और बच्चे बातें सुनाते रहते हैं। इसके बाद वह अंग्रेजी की क्लास लेना शुरू करती है। आप यह फिल्म MX प्लेयर पर देख सकते हैं।

#3

'निल बटे सन्नाटा'

इस फिल्म में दिखाया गया है कि एक बेटी जिसे पढ़ाई करना बिल्कुल पसंद नहीं है, लेकिन उसकी मां चाहती है कि वह पढ़-लिखकर काबिल बने। फिल्म में स्वरा भास्कर ने मां की भूमिका निभाई थी। सपनों को जिंदा रखने की यह कहानी किसी का भी दिल जीत लेगी। 'निल बटे सन्नाटा' यह सिखाती है कि जिंदगी में कभी भी सपनों को निल (खत्म) न होने दें। MX प्लेयर, ZEE5 और अमेजन प्राइम वीडियो पर फिल्म देखी जा सकती है।

#4

'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे'

रानी मुखर्जी की इस फिल्म ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं किया, लेकिन इसमें मां बनीं रानी की उम्दा अदाकारी ने सबको भावुक कर दिया। अगर आपने मां के संघर्ष पर बनी यह अनूठी कहानी अब तक नहीं देखी तो आप नेटफ्लिक्स पर इसे देख सकते हैं। नॉर्वे की चाइल्ड वेलफेयर सर्विसेज ने बच्चों के साथ अनुचित व्यवहार के आरोप में सागरिका के दो बच्चों को उनसे जबरन छीन लिया था, फिल्म उसी मामले पर आधारित है।

#5

'पा'

इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के काम की तो तारीफ हुई थी, उनके साथ-साथ विद्या बालन भी दर्शकों के बीच अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रही थीं। यह फिल्म मां संग पिता के संघर्ष और बच्चे के साथ उसके रिश्ते को दिखाती है। विद्या फिल्म में अमिताभ की मां बनी थीं। अमिताभ ने इसमें एक ऐसे बच्चे की भूमिका निभाई थी, जो प्रोजेरिया नाम की एक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित था। यह फिल्म आप MX Player पर देख सकते हैं।