
'भूल भुलैया' से 'वेलकम' तक, इन फिल्मों के तीसरे भाग का हर किसी को है इंतजार
क्या है खबर?
बॉलीवुड से लेकर साउथ तक बहुत सी फिल्में ऐसी हैं, जिन्होंने दर्शकों को इस कदर प्रभावित किया की सभी की नजरें उनके आने वाले भागों पर बनी हुई है।
जहां इस साल एक के बाद एक कई सीक्वल सिनेमाघरों में दस्तक देंगे, वहीं बहुत सी फिल्में ऐसी भी हैं जिनके तीसरे भाग रिलीज होने वाले हैं।
ऐसे में आज हम आपको ऐसी फिल्मों के बारे में बताएंगे, जिनके तीसरे भाग का हर किसी को इंतजार है।
चलिए जानते हैं।
#1
'भूल भुलैया 3'
अक्षय कुमार की 'भूल भुलैया' ने दर्शकों को डराने के साथ ही गुदगुदाने का काम भी बेहतरीन ढंग से किया था।
फिल्म सिनेप्रेमियों को इस कदर पसंद आई थी कि जब कार्तिक आर्यन इसका सीक्वल लेकर आए तो दर्शकों को फिर दीवाना कर गए।
'भूल भुलैया 2' की सफलता के बाद से ही दर्शकों को इसके तीसरे भाग का इंतजार रहा है।
निर्माताओं ने 'भूल भुलैया 3' का ऐलान कर दिया है, जिसमें कार्तिक के साथ तृप्ति डीमरी नजर आएंगी।
#2
'वेलकम 3'
2007 और 2015 में सभी को हंसाने के बाद 'वेलकम' फ्रैंचाइजी अपना तीसरा भाग लाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
'वेलकम 3' को 'वेलकम टू द जंगल' के नाम से पुकारा जा रहा है। फिल्म में अक्षय वापसी कर रहे हैं।
फिल्म में अक्षय के अलावा, संजय दत्त, सुनील शेट्टी, अरशद वारसी, रवीना टंडन, दिशा पटानी, परेश रावल, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा जैसे कलाकार शामिल हैं।
#3
'सिंघम 3'
रोहित शेट्टी ने साल 2011 में अजय देवगन के साथ फिल्म 'सिंघम' से अपने कॉप यूनिवर्स की शुरुआत की थी। फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला था।
इसके बाद 2014 में 'सिंघम रिटर्न्स' के साथ दोनों की जोड़ी ने धमाल मचाया और अब निर्देशक ने दर्शकों को इसके तीसरे भाग का तोहफा दिया है।
'सिंघम 3' यानी 'सिंघम अगेन' में रणवीर सिंह, करीना कपूर, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार और दीपिका पादुकोण भी हैं।
#4
'हेरा फेरी 3'
अक्षय, सुनील और परेश जैसे दिग्गज कलाकारों की फिल्म 'हेरा फेरी' कौन भूल सकता है।
इस फिल्म में तीनों ने अपनी अदाकारी का ऐसा नमूना पेश किया था कि सभी पेट पकड़कर हंसने पर मसबूर हो गए थे।
2006 में फिल्म का दूसरा भाग 'हेरा फेरी 2' रिलीज हुआ था और वह भी दर्शकों को गुदगुदाने में सफल रहा था।
अब 18 साल बाद 'हेरा फेरी 3' सभी का मनोरंजन करने लौट रही है, जिसके लिए सभी बहुत उत्साहित हैं।
#5
'KGF 3'
दक्षिण भारतीय सिनेमा की 'KGF' फ्रेंचाइजी किसको पसंद नहीं आई। इसने दक्षिण से लेकर हिंदी पट्टी के दर्शकों का भी बखूबी मनोरंजन किया।
यश अभिनीत 'KGF' और 'KGF 2' ने दर्शकों के दिलों पर राज करने के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचाया। इसके तीसरे भाग यानी 'KGF 3' पर सभी की निगाहें टिकी हैं।
सभी फिल्म की हर खबर पर नजर बनाए रखते हैं। हालांकि, फिल्म कब रिलीज होगी अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।
#6
'डॉन 3'
शाहरुख खान के साथ 'डॉन' और 'डॉन 2' से धमाल मचाने वाले फरहान अख्तर अब 'डॉन 3' के साथ लौट रहे हैं।
'डॉन 3' में निर्माता-निर्देशक रणवीर सिंह और कियारा अडवाणी को डॉन और रोमा के किरदार में दर्शकों के सामने पेश करने के लिए तैयार हैं।
फिल्म के ऐलान के बाद से दर्शकों के दिलों में इसको लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
हालांकि, कुछ ऐसे भी हैं जो कास्ट में हुए बदलाव से नाखुश हैं।