
मोना सिंह को 'जस्सी जैसी कोई नहीं' की फीस सुन लगा था झटका, लगी थीं रोने
क्या है खबर?
टीवी से लेकर फिल्मों में पहचान बनाने वाली अभिनेत्री मोना सिंह आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं।
'3 इडियट्स' और 'लाल सिंह चड्ढा' जैसी फिल्मों में आमिर खान संग काम कर मोना ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं, लेकिन उनके करियर की शुरुआत में उन्हें घर-घर में पहचान शो 'जस्सी जैसी कोई नहीं' से मिली थी।
अब मोना ने खुलासा किया कि उन्हें यह शो कितनी मेहनत से मिला था और इसके लिए उन्हें कितनी फीस मिली थी।
खुलासा
2 साल तक धक्के खाने के बाद मिला शो
एंटरटेनमेंट लाइव के साथ बातचीत में मोना ने बताया कि उन्होंने लगभग 2 साल तक मुंबई में कई ऑडिशन दिए थे। इतनी मेहनत के बाद उन्हें 'जस्सी जैसी कोई नहीं' मिला था।
मोना के अनुसार उन्हें शो के लिए प्रोडक्शन हाउस ने नहीं, बल्कि सोनी टीवी द्वारा काम पर रखा गया था। वे लोग ऑडिशन वीडियो में अभिनेत्री द्वारा किए गए अभिनय को देखकर हैरान रह गए थे और चाहते थे कि वही जस्सी का किरदार निभाएं।
फीस
फीस सुन हैरान रह गई थीं मोना
अभिनेत्री ने बताया कि जब शो के लिए उन्हें मिलने वाली फीस के बारे में उन्हें बताया गया था तो उन्हें अपने कानों पर विश्वास नहीं हुआ था।
मोना बोलीं, "मेरे लिए यह किसी सदमे से कम नहीं था कि उन्होंने मुझे प्रतिदिन के हिसाब से काम पर नहीं रखा था, बल्कि पैकेज के आधार पर रखा था।"
अभिनेत्री ने बताया कि निर्माताओं ने उन्हें हर महीने 1.5 लाख रुपये की पेशकश की थी, जिसे सुनकर वह हैरान थीं।
माता-पिता
रोते हुए माता-पिता को मोना ने दी थी खुशखबरी
मोना यह सुनकर इतनी हैरान और खुश थीं कि वह सबसे पहले यह बात अपने माता-पिता को बताना चाहती थीं।
मोना बोलीं, " मेरे फोन की बैटरी खत्म हो गई थी तो मैं STD बूथ पर गई और अपने माता-पिता को फोन किया। मैं बुरी तरह रो रही थी।"
फोन पर उन्होंने मां को बताया कि उन्हें 1.5 लाख रुपये मिल रहे हैं और उनसे खरीदारी करने के लिए कहा। उनकी मां को इस बात पर विश्वास नहीं हुआ था।
बढ़ोतरी
1 महीने में ही बढ़ाई गई थी फीस
मोना ने बताया कि शो के रिलीज होने के 1 महीने बाद ही उनकी फीस बढ़ा दी गई थी।
उन्होंने बताया सब ठीक चल रहा था कि फोन आया कि चैनल हेड उनसे मिलना चाहते हैं। वह डर गईं और लगा कि उन्हें नौकरी से निकाल रहे हैं।
हालांकि, अभिनेत्री को कहा गया कि वे उन्हें ठीक-ठाक पैसे नहीं दे रहे हैं और उनकी फीस 2 लाख रुपये बढ़ा रहे हैं। उन्हें हर महीने 3.5 लाख रुपये मिलने लगे थे।
सफल
सबसे प्रसिद्ध शो था 'जस्सी जैसी कोई नहीं'
'जस्सी जैसी कोई नहीं' 2000 के दशक की शुरुआत में भारतीय टीवी के सबसे प्रसिद्ध शो में से एक बन गया था। लोग केवल जस्सी के किरदार को जानते थे और पसंद करते थे। सभी शो को अपने परिवार के साथ मिलकर देखना पसंद करते थे।
'जस्सी जैसी कोई नहीं' 3 साल तक सफलता से चला था। शो में मोना के अलावा अभिनेता अपूर्व अग्निहोत्री, रक्षंदा खान, परमीत सेठी और गौरव गेरा भी मुख्य भूमिाकाओं में थे।