'जस्सी जैसी कोई नहीं' की मोना सिंह पांच साल बाद टीवी पर करेंगी वापसी
मोना सिंह टीवी की दुनिया की चर्चित अभिनेत्री हैं। मोना को लोकप्रिय सीरियल 'जस्सी जैसी कोई नहीं' से लोकप्रियता हासिल हुई थी। इसके बाद उन्होंने कई टीवी सीरियल में काम किया है। अब जानकारी सामने आ रही है कि मोना पांच साल बाद टीवी की दुनिया में वापसी करने वाली हैं। बताया जा रहा है कि वह क्राइम पर आधारित शो 'मौका-ए-वारदात 2' में बहुत जल्द नजर आ सकती हैं। वह इस शो को होस्ट करती दिखेंगी।
मोना को शो के लिए किया गया फाइनल
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, मोना क्राइम पर आधारित शो 'मौका-ए-वारदात 2' को होस्ट करते दिखेंगी। एक सूत्र ने कहा, "अभिनेत्री रश्मि देसाई की भी इस प्रोडक्शन हाउस के साथ बातचीत चल रही थी, लेकिन आखिरकार मोना को शो के लिए फाइनल कर लिया गया है।" इससे पहले मोना ने नौ साल पहले क्राइम थ्रिलर 'CID' में काम किया था। वह फिर से एक क्राइम पर आधारित शो में अलग अवतार में दिखेंगी।
भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन के साथ होस्ट करती दिखेंगी मोना
मोना भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन के साथ शो को होस्ट करती नजर आएंगी। मोना ने खुद इंटरव्यू में बताया, "हां, यह सही है कि मैं 'मौका-ए-वारदात 2' में काम करने वाली हूं। क्राइम पर आधारित प्रोजेक्ट हमेशा से ही उत्सुकता बढ़ाता है और यह काफी मजेदार प्रोजेक्ट है। अभी हम शो की डिटेल्स पूरा करने पर काम कर रहे हैं।" उन्होंने बताया कि सभी तरह की औपचारिकताएं पूरी होने के बाद शो की शूटिंग शुरू हो जाएगी।
पहले सीजन में नजर आए थे ये कलाकार
बताया जा रहा है कि शो को शूट करने के लिए लोकेशंस को अभी तय नहीं किया गया है। मोना इस शो के जरिए क्राइम के कई रहस्यों को सुलझाते हुए नजर आएंगी। 'मौका-ए-वारदात' के पहले सीजन में भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता मनोज तिवारी, हरियाणवी डांसर सपना चौधरी और रवि नजर आए थे। इसका पहला सीजन पिछले साल आया था। शो को दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। इसे IMDb की वेबसाइट ने दस में से 5.3 रेटिंग दी है।
इस प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में रहीं मोना
मोना के करियर की बात करें तो वह टीवी की सफल अभिनेत्री हैं। मोना ने टेलीविजन करियर की शुरुआत सीरियल 'जस्सी जैसी कोई नहीं' से की थी। इसके अलावा उन्हें 'राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी' और 'झलक दिखला जा' जैसे शो में देखा गया है। उन्होंने '3 इडियट्स', 'ऊट पटांग' और 'जेड प्लस' जैसी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा वह आमिर खान और करीना कपूर अभिनीत फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में भी नजर आएंगी।