मोना सिंह ने किया था कास्टिंग काउच का सामना, कहा- नहीं होना चाहिए हताश
क्या है खबर?
भारतीय अभिनेत्रियां आज के दौर में दुनियाभर में नाम कमा रही हैं। दूसरी ओर घरेलू फिल्म इंडस्ट्री में ही उनके साथ भेदभाव और मुश्किलें कम नहीं होतीं। फिल्म जगत के कलाकारों के लिए सबसे बड़ी और घिनौनी चुनौती है कास्टिंग काउच। इसका सामना महिला और पुरुष दोनों कलाकारों को करना पड़ता है।
अब अभिनेत्री मोना सिंह ने अपने सफर के बारे में बताया है कि कैसे करियर की शुरुआत में उन्हें ऐसी असहज परिस्थितियों का सामना करना पड़ा।
बयान
बस यही सोचती थी कि यहां से कैसे निकलूं- मोना
मोना ने इंडिया टुडे से बातचीत में बताया कि करियर की शुरुआत में उन्होंने कास्टिंग काउच का सामना किया था।
उन दिनों वह पुणे से मुंबई ऑडिशन देने के लिए आया करती थीं। उन्होंने कहा, "लड़कियां किसी भी उम्र की हों, उन्हें ऐसी परिस्थितियों का आभास हो जाता है। मुझे पता चल जाता था कि मैं असहज स्थिति में हूं। मेरे दिमाग में बस यही चलता था कि मैं यहां से कैसे निकलूं और खुद को कैसे बचाऊं।"
बयान
सपनों के प्रति हताश नहीं होना चाहिए
उन्होंने आगे कहा, "ऐसी चीजें जिंदगी में होती हैं। ऐसी बातों से आप जो करना चाहते हैं, वो करने के लिए हतोत्साहित नहीं होना चाहिए। यह मुझे फिल्मों में आने से नहीं रोक पाया। मैंने अपने सपनों को पूरा किया। यह अब भी मौजूद है। यह सिर्फ फिल्म जगत में नहीं, बल्कि हर क्षेत्र में है। यह अब एक निजी चुनाव सा हो गया है।"
मोना हाल ही में यौन शोषण पर आधारित वेब सीरीज 'कफस' में नजर आई हैं।
करियर
'जस्सी जैसी कोई नहीं' से मोना को मिली थी लोकप्रियता
मोना ने टेलीविजन करियर की शुरुआत सीरियल 'जस्सी जैसी कोई नहीं' से की थी। इसके अलावा उन्हें 'राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी' और 'झलक दिखला जा' जैसे शोज में देखा गया है।
आमिर खान की फिल्म '3 इडियट्स' में मोना के किरदार को खूब वाहवाही मिली थी। वह 'ऊट पटांग' और 'जेड प्लस' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। पिछले साल वह आमिर और करीना कपूर की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आई थीं।
कास्टिंग काउच
इन अभिनेत्रियों ने भी सुनाई थी आपबीती
कई अभिनेत्रियां अपने साथ हुए कास्टिंग काउच का दर्द बयां कर चुकी हैं।
न्यूजबाइट्स से बातचीत में अभिनेत्री रतन राजपूत ने बताया था कि कैसे वह काम मांगने गई थीं तो उनसे हमबिस्तर होने की बात कही गई थी।
'अनुपमा' फेम रूपाली गांगुली बता चुकी हैं कि कास्टिंग काउच के कारण उन्होंने फिल्मों में अपना करियर नहीं बनाया। प्राची देसाई, रश्मी देसाई, अंकिता लोखंडे, मानवी गागरू जैसी अभिनेत्रियां भी ऐसे भयावह अनुभवों पर बात कर चुकी हैं।