
कियारा आडवाणी इस साल करेंगी मेट गाला में डेब्यू, लुक का इंतजार कर रहे प्रशंसक
क्या है खबर?
कियारा आडवाणी बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जिन्होंने बहुत कम समय में इंडस्ट्री में अपनी एक खास जगह बनाई है। फिल्म दर फिल्म उनकी लोकप्रियता बढ़ रही है।
इन दिनों कियारा अपनी पेशेवर जिंदगी से कहीं ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। वह जल्द ही मां बनने वाली हैं।
अब कियारा इस साल में मेट गाला में डेब्यू करने जा रही हैं। वह इस अंतर्राष्ट्रीय फैशन इवेंट का हिस्सा बनने को लेकर काफी खुश हैं।
कियारा
पिछले साल लिया था कान्य फिल्म फेस्टिवल में भाग
पिछले साल कियारा ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लिया था। वह रेड सी फिल्म फाउंडेशन की तरफ से कान्स के गाला डिनर में शामिल हुईथीं।
इस मौके पर उन्होंने दुनिया भर में भारतीय फिल्मों के बढ़ते असर पर बात की थी। इस कार्यक्रम में कियारा का लुक भी काफी चर्चा में रहा था।
कान्स फिल्म फेस्टिवल में उन्होंने गुलाबी और काले रंग का गाउन पहना था और अब प्रशंसक उनके मेट गाला लुक का इंतजार कर रहे हैं।
आगामी फिल्में
ये हैं कियारा की आगामी फिल्में
काम के मोर्चे पर बात करें तो कियारा को पिछली बार राम चरण के साथ फिल्म 'गेम चेंजर' में देखा गया था, जिसमें हमेशा की तरह उनके काम को सराहा गया। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर यह औंधे मुंह गिरी।
अब कियारा जल्द ही 'वॉर 2' में नजर आएंगी। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर इस फिल्म में मुख्य भूमिका में होंगे। यह फिल्म 14 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इसके अलावा कियारा के पास यश की फिल्म 'टॉक्सिक' है।