
मोहित रैना की 'मुंबई डायरीज 2' की रिलीज तारीख से उठा पर्दा, टीजर भी हुआ जारी
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता मौहित रैना ने कुछ दिन पहले 'मुंबई डायरीज 26/11' के दूसरे भाग 'मुंबई डायरीज 2' का ऐलान किया था।
यह वेब सीरीज साल 2019 अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई 'मुंबई डायरीज 26/11' का सीक्वल है।
अब इसकी रिलीज की तारीख सामने आ चुकी है। 'मुंबई डायरीज 2' का प्रीमियर 6 अक्टूबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर किया जाएगा।
इसके साथ निर्माताओं ने 'मुंबई डायरीज 2' का टीजर पर रिलीज कर दिया है, जो काफी शानदार है।
मुंबई डायरीज 2
निखिल अडवाणी ने किया है निर्देशन
अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर 'मुंबई डायरीज 2' का टीजर जारी किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मुंबई ऐसे हीरो बनाती है जो तूफानों से भी ज्यादा ताकतवर होते हैं।'
'मुंबई डायरीज 2' में कोंकणा सेन शर्मा, मृण्मयी देशपांडे, सत्यजीत दुबे, श्रेया धनवंतरी, नताशा भारद्वाज और टीना देसाई भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
इसका निर्देशन निखिल अडवाणी ने किया है तो वहीं मोनिशा आडवाणी और मधु भोजवानी फिल्म के निर्माता हैं।