
मोहित रैना की 'मुंबई डायरीज 26/11' के दूसरे भाग का ऐलान, सभी कलाकारों के पोस्टर जारी
क्या है खबर?
साल 2019 में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई 'मुंबई डायरीज 26/11' को दर्शकों द्वारा भरपूर प्यार मिला था।
इसमें मोहित रैना, कोंकणा सेन शर्मा, मृण्मयी देशपांडे, सत्यजीत दुबे, श्रेया धनवंतरी, नताशा भारद्वाज और टीना देसाई अहम भूमिकाओं में नजर आए थे।
दर्शक पिछले लंबे वक्त से 'मुंबई डायरीज 26/11' के दूसरे भाग का इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो चुका है।
दरअसल, निर्माताओं ने सोमवार (25 सितंबर) को 'मुंबई डायरीज 2' का ऐलान कर दिया है।
पोस्टर
जल्द रिलीज होगी 'मुंबई डायरीज' का दूसरा सीजन
निर्माताओं ने 'मुंबई डायरीज 2' से मोहित समेत सभी कलाकारों का फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया है।
अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर 'मुंबई डायरीज 2' के पोस्टर साझा किए हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'अपने आप को संभालो, एक तूफ़ान आने वाला है।'
इसका निर्देशन निखिल अडवाणी ने निखिल गोंसाल्वेस संग मिलकर किया है।
'मुंबई डायरीज 2' जल्द ही अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। हालांकि, अभी तक इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।