Page Loader
अभिनेता मोहित रैना ने शादी में अनबन की अटकलों को नकारा, बोले- बेबुनियाद हैं ये अफवाहें
मोहित रैना ने शादी में अनबन की अटकलों को नकारा (फोटो: इंस्टाग्राम/@merainna)

अभिनेता मोहित रैना ने शादी में अनबन की अटकलों को नकारा, बोले- बेबुनियाद हैं ये अफवाहें

Dec 20, 2022
05:48 pm

क्या है खबर?

हाल में ऐसी खबरें आई थीं कि टीवी शो 'देवों के देव महादेव' फेम अभिनेता मोहित रैना की शादी टूट गई है। सोशल मीडिया पर चर्चा चल रही थी कि मोहित अपनी पत्नी अदिति शर्मा से अलग हो गए हैं। अब उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी शादीशुदा जिंदगी पर चुप्पी तोड़ी है। मोहित ने ऐसी खबरों को बकवास करार दिया है। उन्होंने कहा है कि उनकी शादी में अनबन की खबरें बेबुनियाद हैं।

बयान

मैं हिमाचल प्रदेश में शादी की पहली सालगिरह मना रहा हूं- मोहित

ईटाइम्स ने जब मोहित से उनकी शादी में अनबन की खबरों पर पूछा, तो उन्होंने कहा, "क्या बकवास है। ये अफवाहें निराधार हैं। मैं अभी हिमाचल प्रदेश में हूं। मैं अपनी शादी की पहली सालगिरह मना रहा हूं।" हाल में मोहित ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पत्नी के साथ की लगभग सभी तस्वीरें डिलीट कर दी थीं, जिसमें अफवाहों को बल मिला कि उनकी शादी मुश्किल में है। जनवरी में ही मोहित ने अदिति के साथ शादी रचाई थी।