Page Loader
अभिनेता मोहित मलिक और अदिति बनने वाले हैं माता-पिता, 10 साल पहले हुई थी शादी

अभिनेता मोहित मलिक और अदिति बनने वाले हैं माता-पिता, 10 साल पहले हुई थी शादी

Dec 22, 2020
07:30 pm

क्या है खबर?

कोरोना वायरस की वजह से बेशक 2020 कई लोगों के लिए बेहद खराब रहा है, लेकिन वही कुछ लोग ऐसे भी है, जिन्हें इस साल ने अपार खुशी दी है। इन्हीं कुछ लोगों में से टीवी के मशहूर अभिनेता मोहित मलिक और अदिति शिरवाइकर का नाम भी शुमार हो गया हैं। दरअसल, हाल ही में इन दोनों ने ऐलान किया है कि अदिति प्रेग्नेंट हैं और वह जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं।

पोस्ट

बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखी अदिति

मोहित ने यह खुशखबरी देते हुए इंस्टाग्राम पर अदिति के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट की। इसमें अदिति का बेबी बंप भी दिख रहा है। इसमें उन्होंने अपने होने वाले बच्चे को संबोधित करते हुए लिखा, 'जब मैं तुम्हारे ऊपर हाथ रखता हूं, तो हमें चुनने के लिए तुम्हारा शुक्रिया अदा करता हूं। इस खूबसूरत एहसास के लिए शुक्रिया भगवान। हम जब दो से तीन होने वाले हैं मेरा यकीन और गहरा होता जा रहा है कि हम एक ही हैं।'

इंस्टाग्राम पोस्ट

देखिए मोहित की इंस्टाग्राम पोस्ट

खुशी

शुरुआत में यकीन ही नहीं कर पाए मोहित

मोहित ने बॉम्बे टाइम्स को बताया, "अदिति ने जब मुझे यह खुशखबरी दी तब मैं एक शूट पर था। उन्होंने मुझसे कहा कि टेस्ट पॉजिटिव आया है। मैं अचानक घबरा गया, मुझे लगा वह कोरोना टेस्ट की बात कर रही हैं। लेकिन फिर उन्होंने हंसते हुए कहा कि वह प्रेग्नेंट हैं। हम माता-पिता बनने वाले हैं।" अभिनेता ने आगे बताया, "शुरुआत में मुझे यकीन नहीं हुआ। मैंने उन्हें दो-तीन दिन तक बार-बार ठीक से चेक करने के लिए कहा।"

शादी

2010 में हुआ थी मोहित और अदिति की शादी

गौरतलब है कि अदिति और मोहित की मुलाकात 2005 में टीवी सीरियल 'मिली' के सेट पर हुई थी। अदिति के साथ वह 2006 में रिलेशनशिप में आए। इसके बाद चार साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद ये दोनों 1 दिसंबर, 2010 में शादी के बंधन में बंध गए। फिलहाल मोहित इन दिनों स्टार प्लस के सीरियल 'लॉकडाउन की लव स्टोरी' लीड एक्टर के तौर पर नजर आ रहे हैं।

खुशखबरी

इन सितारों ने भी दी नन्हें मेहमान की खुशखबरी

बता दें कि मोहित के अलावा छोटे और बड़े पर्दे की कई हस्तियों ने खुशखबरी दी है। बीते दिन ही अभिनेता करणवीर बोहर और तीजे सिद्धु के घर बेटी ने जन्म लिया है। जबकि अभिनेत्री अनीता हसनंदानी भी जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करते के लिए तैयार हैं। वहीं, बॉलीवुड में अनुष्का शर्मा और करीना कपूर भी प्रेग्नेंट हैं। जबकि कुछ समय पहले ही अमृता राव और नताशा स्तानकोविक में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है।