Page Loader
कोरोना पॉजीटिव होने के बावजूद घर लौंटी मोहिना कुमारी, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

कोरोना पॉजीटिव होने के बावजूद घर लौंटी मोहिना कुमारी, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

Jun 13, 2020
06:59 pm

क्या है खबर?

छोटे पर्दे की मशहूर अदाकारा मोहिना कुमारी सिंह पिछले 10 दिनों से कोरोना वायरस से जूझ रही हैं। वह ऋषिकेश के AIIMS अस्पताल में रहकर अपना इलाज करवा रही थीं। अब मोहिना वापिस अपने घर लौट गई हैं। हालांकि, वह अब भी पूरी तरह से ठीक नहीं हुई हैं। उनकी रिपोर्ट अब भी कोरोना पॉजीटिव है। इसके बावजूद मोहिना अपने घर लौट आई हैं और घर में वह आइसोलेशन में हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर दी है।

इलाज

10 दिनों से अस्पताल में करवा रही थीं इलाज

मोहिना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, 'मैं घर वापिस आ गई हूं, लेकिन हम सब अभी कोरोना पॉजीटिव हैं। हम लोग पूरी तरह से आइसोलेशन में हैं। हमें नहीं पता कि टेस्ट नेगेटिव आने में और कितने दिन लगेंगे। हम 10 दिन से हॉस्पिटल में थे और शायद वायरस मेरे शरीर में उसके 5 दिन पहले आया होगा।' उन्होंने आगे लिखा, 'उम्मीद करते हैं कि कुछ ही दिनों में हम वायरस को हरा देंगे।'

जानकारी

नियमों का किया जाएगा सख्ती से पालन

मोहिना ने आगे लिखा, 'इसे हराने तक हमें सभी नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। शारीरिक और मानसिक तौर पर अब हम पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं। आप सभी के सपोर्ट के लिए धन्यवाद।'

जानकारी

मोहिना के परिवार में 22 लोग थे कोरोना पॉजीटिव

गौरतलब है कि मोहिना उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की बहू हैं। उनके परिवार में उनके साथ पति सुयश और सास-ससुर सहित 22 अन्य लोग भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। रिपोर्ट की पुष्टि होते ही सभी को ऋषिकेश के AIIMS अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इसके बाद मोहिना ने कुछ दिन पहले ही अपना एक वीडियो पोस्ट कर कोरोना से जंग और इस महामारी के प्रभाव के बारे में बताया था।

करियर

शादी के बाद मोहिना ने एक्टिंग को किया अलविदा

बता दें कि मोहिना को 'ये रिश्ता क्या कहलाता' और 'डांस इंडिया डांस 3' जैसे टीवी शोज में देखा जा चुका है। हालांकि, 2019 में उन्होंने सतपाल महाराज के बेटे सुयश रावत से शादी कर ली थी। दोनों की शादी का आयोजन बेहद शानदार किया गया था। इसके बाद से ही उन्होंने अभिनय की दुनिया के दूरियां बना लीं। वैसे, मोहिना सोशल मीडिया के जरिए हमेशा अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं।