Page Loader
फिल्म 'वृषभ' से सामने आया मोहनलाल की लुक, शनाया कपूर भी दिखेंगी
मोहनलाल की 'वृषभ' की शूटिंग का पहला शेड्यूल पूरा (तस्वीर: X/@taran_adarsh)

फिल्म 'वृषभ' से सामने आया मोहनलाल की लुक, शनाया कपूर भी दिखेंगी

Aug 24, 2023
12:30 pm

क्या है खबर?

मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल पिछले कुछ वक्त से अपनी आगामी पैन-इंडिया फिल्म 'वृषभ' को लेकर चर्चा में हैं। इसका निर्माण एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस 'बालाजी टेलीफिल्म्स' के तहत किया जा रहा है। 'वृषभ' की शूटिंग का पहला शेड्यूल मैसूर में पूरा हो चुका है। इस शेड्यूल में नाटकीय दृश्यों के अलावा एक मुख्य एक्शन सीक्वेंस फिल्माया गया है। 'वृषम' से मोहनलाल का पहला लुक भी सामने आया है, जिसमें वह कभी न नजर आए अवतार में दिखाई दे रहे हैं।

फिल्म

फिल्म में ये कलाकार भी आएंगे नजर 

'वृषभ' के जरिए अभिनेता संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर साउथ में डेब्यू करने के लिए तैयार है। इसके अलावा फिल्म में रोशन मेका, जहरा एस खान, रागिनी द्विवेदी और श्रीकांत मेका भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। इसका निर्देशन नंद किशोर द्वारा किया जा रहा है। 'वृषभ' को मलयालम, तेलुगू, कन्नड़, तमिल और हिंदी भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म 2024 के अंत तक सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए मोहनलाल का लुक