Page Loader
एमएम कीरवानी ने बताया, हिंदी गानों से क्यों बना ली दूरी
हिंदी फिल्मों में काम करने पर बोले एमएम कीरवानी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@m._m._keeravani)

एमएम कीरवानी ने बताया, हिंदी गानों से क्यों बना ली दूरी

Mar 25, 2023
02:42 pm

क्या है खबर?

संगीतकार एमएम कीरवानी ऑस्कर जीतकर दुनियाभर में छा गए हैं। 'RRR' के गाने 'नाटू-नाटू' के लिए उन्हें कई पुरस्कार मिले और वह कई अंतरराष्ट्रीय मंचों पर नजर आए। कीरवानी अलग-अलग भाषाओं में कई यादगार गाने बना चुके हैं। हिंदी में भी उनके सालों पुराने गानों को आज भी पसंद किया जाता है। लंबे समय से उन्होंने हिंदी में कोई गाना नहीं बनाया है। अब एक बातचीत में उन्होंने इसकी वजह बताई है।

वजह

अच्छे ऑफर न मिलने से हिंदी सिनेमा से दूर हुए कीरवानी

ई टाइम्स की खबर के अनुसार कीरवानी हिंदी सिनेमा से अच्छे ऑफर के इंतजार में थे। कीरवानी ने कहा, "मैं 2000-2002 में काफी सक्रिय था। मुकेश और महेश भट्ट ने मुझे कई गानों के लिए बुलाया। उनकी फिल्मों में संगीत बनाते हुए मुझे मजा आता था। 'जादू है नशा है' और 'बंजारा' जैसे गाने लोकप्रिय भी हुए। उसके बाद मैं तेलुगु सिनेमा में व्यस्त हो गया और बॉलीवुड पर ध्यान नहीं दे पाया। ऑफर भी दिलचस्प नहीं आए।"

आगामी फिल्म

नीरज पांडे की फिल्म में संगीत बनाएंगे कीरवानी

कीरवानी अब नीरज पांडे की आने वाली फिल्म 'औरों में कहां दम था' के लिए संगीत बनाएंगे। इससे पहले वह नीरज पांडे की 'बेबी' और 'स्पेशल 26' में काम कर चुके हैं। कीरवानी ने बताया कि जब नीरज ने इस फिल्म के लिए ऑफर दिया तो उन्होंने बिना किसी हिचक के इसके लिए 'हां' कर दी। कीरवानी का कहना है कि सिर्फ हिंदी सिनेमा ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में कहीं से भी अच्छा ऑफर आएगा, तो वह उसमें काम करेंगे।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

'औरों में कहां दम था' में अजय देवगन और तब्बू मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। कीरवानी ने हिंदी सिनेमा में पिछली बार 2018 की फिल्म 'मिसिंग' में संगीत दिया था।

हिंदी गाने 

इन सदाबहार हिंदी गानों को कंपोज कर चुके हैं कीरवानी

कीरवानी ने हिंदी के कई गाने कंपोज किए हैं। 'तुम मिले दिल खिले', 'गली में आज चांद निकला', 'जादू है नशा है', 'खूबसूरत है वो इतना' समेत कई सदाबहार गाने कीरवानी ने कंपोज किए हैं। कीरवानी ने अलग-अलग फिल्म इंडस्ट्री के लिए अलग नाम रखें हैं। तेलुगू और मलयालम में उनका नाम 'मराकादमनी' है। हिंदी संगीत जगत में वह एमएम करीम नाम से जाने जाते हैं। कम ही लोग जानते हैं कि कीरवानी, एसएस राजामौली के कजन हैं।

ऐतिहासिक

ऑस्कर जीतकर रचा इतिहास

कीरवानी ने 'नाटू-नाटू' के लिए ऑस्कर जीतकर इतिहास रचा है। यह किसी भारतीय प्रोडक्शन का ऑस्कर जीतने वाला पहला गाना है। ऑस्कर से पहले कीरवानी ने इस गाने के लिए 'गोल्डन ग्लोब' भी जीता था। 'नाटू-नाटू' एसएस राजामौली की फिल्म 'RRR' का गाना है। यह फिल्म पिछले साल 24 मार्च को रिलीज हुई थी। फिल्म ने कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीते और दुनिया भर में छाई रही। स्टीवन स्पीलबर्ग और जेम्स कैमरून जैसे फिल्मकार इस फिल्म की प्रशंसा कर चुके हैं।