अनुपम खेर को मिला ऑस्कर विजेता एमएम कीरवानी का साथ, बोले- मेरा सपना पूरा हुआ
क्या है खबर?
अनुपम खेर इन दिनों अपने निर्देशन में बन रही फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल में वह अभिनय भी करेंगे।
2002 में आई फिल्म 'ओम जय जगदीश' के बाद यह उनके निर्देशन में बन रही दूसरी फिल्म है।
अब अनुपम को ऑस्कर और गोल्डन ग्लोब विजेता एमएम कीरवानी का साथ मिला है।
दरअसल, कीरावानी फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' के संगीत निर्देशक की कुर्सी पर बैठे हैं। अनुपम ने खुद इस खबर पर मुहर लगाई है।
अनुपम
अनुपम ने साझा किया वीडियो
अनुपम ने लिखा, 'सपना सच हुआ। यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि हमारे समय के बेहतरीन संगीतकारों में से एक ऑस्कर और गोल्डन ग्लोब विजेता एमएम कीरवानी सर मेरी निर्देशित फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' के संगीत निर्देशक हैं।'
उन्होंने लिखा, 'फिल्म के लिए संगीत और गाने तैयार करने में लगभग एक साल का समय बिताना पूरी तरह से आनंद और आशीर्वाद देने वाला रहा है। आपकी प्रतिभा और उदारता के लिए धन्यवाद सर। जय हो।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
ALL DREAMS COME TRUE: Proud to announce that one of the finest music composers of our times #Oscar and #GoldenGlobe winner @mmkeeravaani sir is the music director of my directorial film #TanviTheGreat! I have been a fan of #Keeravani sir since I heard the song #TumMileDilKhile.… pic.twitter.com/2hJmSqLDbM
— Anupam Kher (@AnupamPKher) March 18, 2024