फिल्म 'बैड बॉय' का ट्रेलर जारी, इस दिन सिनेमाघरों में होगी रिलीज
क्या है खबर?
जाने-माने निर्देशक राजकुमार संतोषी मौजूदा वक्त में 'बैड बॉय' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म ने 28 अप्रैल, 2023 को सिनेमाघरों को रिलीज होगी।
अब निर्माताओं ने गुरुवार को 'बैड बॉय' का ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसे देख प्रशंसक इस फिल्म के लिए उत्साहित हो गए हैं।
फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी है जो एक मध्यवर्गीय लड़के और एक उच्च शिक्षित लड़की के बीच की प्रेम कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसके परिवार में सख्त पारंपरिक मूल्य हैं।
बैड बॉय
'बैड बॉय' से डेब्यू करेंगे मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नमाशी चक्रवर्ती
फिल्म 'बैड बॉय' में जॉनी लीवर, राजपाल यादव, दर्शन जरीवाला और शाश्वत चटर्जी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
यह फिल्म इसलिए ज्यादा खास है क्योंकि इससे अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नमाशी चक्रवर्ती फिल्मी दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार है। इसमें वह अभिनेत्री अमरीन के साथ स्क्रीन साझा करते नजर आएंगे।
फिल्म का ट्रेलर काफी मजेदार और दिलचस्प लग रहा है। हालांकि, यह कहानी आपको भावुक भी करेगी। नमाशी की अदाकारी ने हर शख्स का दिल जीत लिया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्रेलर
MITHUN’S SON NAMASHI & AMRIN DEBUT WITH ‘BAD BOY’… TRAILER LAUNCHED IN VARANASI… Lead pair #NamashiChakraborty [son of #MithunChakraborty] and #Amrin launched the official trailer of #BadBoy - directed by #RajkumarSantoshi - in #Varanasi today… In *cinemas* 28 April 2023…… pic.twitter.com/cMTOowXhi1
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 13, 2023