
सलमान खान को लेकर मिथुन चक्रवर्ती का दावा, कहा- गारंटी है शादी नहीं करेगा
क्या है खबर?
सलमान खान 58 साल के हैं और अब तक कुंवारे हैं। दुनियाभर में उनके प्रशंसक इस आस में बैठे हैं कि भाईजान कभी न कभी तो अपना घर बसाएंगे, लेकिन सलमान को अपनी शादी की कोई चिंता नहीं है।
बहरहाल, इस पर अब दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने बात की है, जो सलमान के साथ कुछ फिल्मों में काम कर चुके हैं और दोनों के बीच बहुत अच्छा तालमेल है।
आइए जानते हैं क्या कुछ बोले मिथुन।
खुलासा
सलमान ने किया मिथुन को सबसे ज्यादा परेशान
एक रियलिटी शो में मिथुन से होस्ट आदित्य नारायण ने पूछा कि जैकी श्रॉफ, सलमान, संजय दत्त और अक्षय कुमार में से उन्हें सबसे ज्यादा परेशान किसने किया है? इस पर उन्होंने सलमान का नाम लिया।
मिथुन बोले, "सलमान बहुत ज्यादा नटखट हैं और मुझसे बहुत प्यार करते हैं। अगर हम दोनों साथ हैं, फिर वह एक मिनट भी शांत नहीं रहते। वो लगातार मुझे ढूंढ़ते रहते हैं। अगर मैं सो रहा हूं तो वह मुझे जगा देते हैं।"
किस्सा
...जब मिथुन के कमरे में दाखिल हो गए सलमान
मिथुन बोले, "हम सेंट पीटर्सबर्ग में फिल्म की शूटिंग पर पहुंचे थे। मैं कमरा अंदर से बंद कर सो रहा था और वह अंदर आकर मुझे जगाने लगे। मुझे आज तक नहीं पता कि वो कमरे के अंदर कैसे आए। जब मैंने आंखें खोली वह मेरे सामने खड़े होकर 'हाहाहा' करके हंस रहे थे। तब मैंने उनसे पूछा था, क्या आदमी है यार तू।"
मिथुन ने बातचीत में आगे यह दावा भी किया सलमान कभी शादी करने वाले।
शादी
सलमान की शादी पर कही ये बात
मिथुन बोले, "सलमान कभी शादी नहीं करेगा, लेकिन वो सबको डोज जरूर देता रहता है। कहता है देखो मैंने अभी शादी नहीं की है। लड़की सोचती है इतना हैंडसम सुपरस्टार उससे शादी कर लेगा, लेकिन ये भाई नहीं करेगा। गारंटी देता हूं शादी नहीं करेगा। सलमान लड़कियों का उल्लू बनाता है।"
सलमान को एक पुरस्कार समारोह में एक महिला ने शादी का प्रस्ताव दिया था, जिसे उन्होंने यह कहकर ठुकरा दिया कि उनकी शादी करने की उम्र निकल चुकी है।
इनकार
मिथुन के साथ काम करने को तैयार नहीं थी कोई हीरोइन
मिथुन ने शो में ये भी बताया कि 70 और 80 के दशक में कई अभिनेत्रियों ने अपने साथी अभिनेताओं के बहकावे में आकर उनके साथ काम करने से साफ इनकार कर दिया, क्योंकि वो उन्हें छोटा और 'B' ग्रेड एक्टर समझते थे।
अभिनेता बोले, "कोई भी बड़ी हीरोइन मेरे साथ काम करने को तैयार नहीं थी। सब सोचते थे कि ये कभी क्या ही हीरो बनेगा। क्या-क्या बोला था, जब याद करता हूं तो मेरा दिल बहुत दुखता है।"
जानकारी
जीनत अमान बनी थीं मिथुन का सहारा
मिथुन ने बताया कि उस बुरे दौर में जीनत अमान ने उनके हुनर को पहचाना था। उनकी देखा-देखी दूसरी अभिनेत्रियां मिथुन संग काम करने के लिए हामी भरने लगी थीं। बता दें कि फिल्म 'तकदीर' के लिए जीनत और मिथुन पहली बार साथ आए थे।