मंसूरी पहुंचे मिथुन चक्रवर्ती की अचानक बिगड़ी तबीयत, इलाज के बाद हालत में हुआ सुधार!
क्या है खबर?
बॉलीवुड दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के चाहने वालों के लिए एक बड़ी खबर आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मिथुन की अचानक तबीयत बिगड़ गई है।
दरअसल, हाल ही में मिथुन शूटिंग के लिए उत्तराखंड के मंसूरी पहुंचे हैं। जहां उनकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद होटल में ही सिविल अस्पताल से डॉक्टर्स की एक टीम को उनकी जांच के लिए बुलाया गया था।
अब अभिनेता की हालत में सुधार बताया जा रहा है।
हालत
अस्पताल जाने की हालत में नहीं थे मिथुन
शहर के जिला उपचिकित्सालय के CMS डॉ यतिन्द्र सिंह ने बताया कि मिथुन होटल सवाई में ठहरे हैं। शनिवार को होटल से उन्हें फोन कर बताया गया था कि अभिनेता की तबीयत बिगड़ गई है और वह अस्पताल तक आने में असमर्थ हैं।
ऐसे में डॉक्टर्स की टीम ने होटल पहुंचकर मिथुन का इलाज किया और उन्हें जरूरी दवाएं दीं। इसके कुछ समय ही उन्हें आराम मिलने लगा।
बता दें अभिनेता को उल्टी और लूज मोशन की शिकायत है।
शूटिंग
वेब सीरीज की शूटिंग के मंसूरी पहुंचे मिथुन
गौरतलब है कि मिथुन हाल ही में मंसूरी में अपनी आगामी वेब सीरीज 'कश्मीर फाइल्स' की शूटिंग के लिए पहुंचे हुए हैं। इन दिनों वह इसी में व्यस्त चल रहे थे। इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई।
वहीं, उन्हें एक सीन की शूटिंग के लिए लंढौर भी जाना था, लेकिन बाद में उनकी खराब तबीयत को देखते हुए फिलहाल कुछ दिनों के लिए इस सीन की शूटिंग को रद्द कर दिया गया है।
जानकारी
फैंस कर रहे हैं ठीक होने की कामना
अब मिथुन चक्रवर्ती की तबीयत खराब होने की खबरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। ऐसे में उनके फैंस उन्हें लेकर काफी परेशान हो गए हैं और उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करने लगे हैं।
वर्क फ्रंट
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं मिथुन
मिथुन के फिल्मी करियर की बात करें तो पिछली बार उन्हें 'द ताशकंद फाइल्स' में देखा गया था। इस फिल्म में उनके साथ श्वेता बासु और नसीरुद्दीन शाह जैसे सितारे भी अहम किरदारों में दिखे थे।
जल्द ही उन्हें '12 'O' क्लॉक' नाम से बन रही फिल्म में देखा जाने वाला है। फिलहाल इसे लेकर आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।
इसके अलावा वह बांगलादेशी फिल्म 'हसों राजा' में भी नजर आने वाले हैं।