Page Loader
मैंने आत्महत्या के बारे में सोचा था, इसका डटकर मुकाबला किया- मिथुन चक्रवर्ती
मिथुन के मन में आया था खुदकुशी करने का ख्याल

मैंने आत्महत्या के बारे में सोचा था, इसका डटकर मुकाबला किया- मिथुन चक्रवर्ती

Jul 24, 2022
11:31 pm

क्या है खबर?

मिथुन चक्रवर्ती ने बॉलीवुड में संघर्ष से लेकर स्टारडम तक का सफर तय किया है। मिथुन को इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में काफी पापड़ बेलने पड़े। पार्टियों में डांस करने से लेकर बॉलीवुड के डिस्को डांसर बनने के पीछे की कहानी काफी मार्मिक है। अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए अक्सर उनकी आंखें भर आती हैं। अब एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया है कि एक समय उनके मन में खुदकुशी करने का ख्याल आया था।

रिपोर्ट

हर कोई संघर्ष से गुजरता है, लेकिन मेरा संघर्ष ज्यादा था- मिथुन

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में मिथुन ने यह चौंकाने वाला खुलासा किया है। जब उनसे पूछा गया कि उनके करियर का सबसे कठिन दौर कौन-सा था, तो उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने अपने बयान में कहा, "हर कोई संघर्ष से गुजरता है, लेकिन मेरा संघर्ष ज्यादा था। कभी-कभी मुझे लगता था कि मैं अपने लक्ष्यों को हासिल नहीं कर पाऊंगा। यहां तक कि मैंने आत्महत्या करने के बारे में भी सोचा था। मैंने डटकर इसका मुकाबला किया।"

प्रतिक्रिया

"बिना लड़े जिंदगी को खत्म करने के बारे में ना सोचें"

मिथुन ने लोगों को खास संदेश भी दिया है। मिथुन का मानना है कि नए कलाकार संघर्ष के किस्सों को जानकर हतोत्साहित हो सकते हैं। उनका कहना है कि जिंदगी की मुश्किलों का सामना करना चाहिए। उन्होंने बताया, "मेरी सलाह है कि बिना लड़े कभी अपनी जिंदगी को खत्म करने के बारे में ना सोचें। मैं एक पैदाइशी फाइटर हूं और मुझे नहीं पता था कि कैसे हारना है। और देखिए कि आज मैं कहां हूं।'

करियर

मिथुन को इन फिल्मों ने बनाया स्टार

मिथुन को तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और दो फिल्मफेयर पुरस्कार मिल चुके हैं। एक्शन, डांस, कॉमेडी और रोमांस को उन्होंने पर्दे पर सलीके से निभाया है। इस अभिनेता ने फिल्म 'मृगया' से अपने करियर का शुरुआत की थी। यह फिल्म 1976 में रिलीज हुई थी। इसके बाद 1982 में आई फिल्म 'डिस्को डांसर' से उनका सितारा चमक उठा। इस फिल्म से रातों-रात उन्हें शोहरत मिली। 'बॉक्सर', 'गुलामी' और 'अग्निपथ' जैसी फिल्मों में भी उन्होंने काम किया है।

वर्कफ्रंट

इन प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में हैं मिथुन

मिथुन को आखिरी बार विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' में देखा गया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इसमें मिथुन के अंदाज को सराहा गया था। वह बंगाली फिल्म 'Projapoti' में अभिनय करते नजर आएंगे। मिथुन ने कहा था कि यह फिल्म सिनेमा के चाहने वालों को आकर्षित करेगी। वह हाल में कलर्स के शो 'हुनरबाज' में एक जज की भूमिका में नजर आए थे।

न्यूजबाइट्स प्लस

इन सफल सितारों के मन में आया था आत्महत्या का विचार

बॉलीवुड के कई सफल सितारों के मन में कभी आत्महत्या करने का विचार आया था। इनमें पहला नाम मनोज बाजपेयी का है। मनोज ने खुद इस संबंध में खुलासा किया था। सभी को हंसाने वाले कॉमेडियन जॉनी लीवर भी कभी अपनी जिंदगी खत्म कर लेना चाहते थे। कहा जाता है कि उन्होंने परिवारिक जिम्मेदारियों को देखते हुए अपना मन बदल लिया। जैस्मिन भसीन, रश्मि देसाई और अध्ययन सुमन को भी खुदकुशी का ख्याल आया था।