मिथुन चक्रवर्ती सीने में दर्द के कारण अस्पताल में भर्ती? बेटे ने बताई सच्चाई
क्या है खबर?
आज यानी 10 फरवरी को यह खबर खूब चर्चा में रही कि दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की तबीयत बिगड़ गई है। [ उन्हें बेचैनी हो रही थी और सीने में दर्द महसूस हो रहा था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जैसे ही यह खबर आई, सोशल मीडिया पर प्रशंसक उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना करने लगे।
हालांकि, अब मिथुन दा के बेटे मिमोह चक्रवर्ती ने इसे लेकर बयान जारी कर दिया है।
बयान
"ये अफवाहें काैन फैला रहा है?"
मिथुन के बड़े बेटे मिमोह ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि अभिनेता 100 प्रतिशत ठीक हैं और वह केवल नियमित जांच के लिए अस्पताल गए थे।
उधर टेली चक्कर के मुताबिक, मिथुन की बहू मदालसा ने ससुर के अस्पताल में भर्ती होने की खबरों को खारिज कर कहा कि यह सिर्फ रूटीन चेकअप था, ये अफवाहें कौन फैला रहा है?
खबरें थीं कि मिथुन को बेचैनी और सीने में तेज दर्द हुआ, जिसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया।
सम्मान
मिथुन को हाल ही में मिला था पद्म भूषण
मिथुन को हाल ही में प्रतिष्ठित पद्म भूषण पुरस्कार से नवाजा गया था। उन्होंने कहा था, "ये पुरस्कार पाकर मैं खुश हूं। मैं सभी को दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं। मैंने कभी किसी से अपने लिए कुछ नहीं मांगा। बिना मांगे कुछ पाने की बेहद खुशी महसूस हो रही है। ये बहुत अद्भुत और अलग अहसास है।"
मिथुन ने अब तक लगभग 350 फिल्मों में काम किया है। उन्होंने कई टीवी सीरीज और डांस शो भी जज किए हैं।