Page Loader
फिल्म 'मिशन रानीगंज' का गाना 'जीतेंगे' जारी, अक्षय कुमार और बी प्राक फिर आए साथ 
फिल्म 'मिशन रानीगंज' का गाना 'जीतेंगे' जारी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@akshaykumar)

फिल्म 'मिशन रानीगंज' का गाना 'जीतेंगे' जारी, अक्षय कुमार और बी प्राक फिर आए साथ 

Oct 09, 2023
01:22 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन रानीगंज' ने बीते शुक्रवार (6 अक्टूबर) सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटा दिया है। इस फिल्म को समीक्षकों के साथ दर्शकों की बेहतरीन प्रतिक्रिया मिल रही है, जिसके चलते यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रही है। अब अक्षय ने सोमवार (9 अक्टूबर) को 'मिशन रानीगंज' का नया गाना जारी कर दिया है, जिसे बी प्राक ने गाया है। गाने के बोल कुमार विश्वास ने लिखे हैं।

जीतेंगे

परिणीति संग बनी है अक्षय की जोड़ी 

इससे पहले प्राक ने अक्षय की फिल्म 'केसरी' के लिए 'तेरी मिट्टी' गाना गाया था, जिसे प्रशंसकों द्वारा काफी पसंद किया गया था। 'मिशन रानीगंज' की कमाई की बात करें तो यह फिल्म अब तक 12.15 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर चुकी है। इसमें अक्षय की जोड़ी परिणीति चोपड़ा के साथ बनी है। फिल्म में दिव्येंदु भट्टाचार्या, रवि किशन, राजेश शर्मा, कुमुद मिश्रा, वरुण बडोला जैसे सितारे भी हैं। इसका निर्देशन टीनू सुरेश देसाई ने किया है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्वीट