'मिशन रानीगंज': इंजीनियर्स डे पर अक्षय कुमार ने साझा की जसवंत सिंह गिल की अनदेखी तस्वीर
क्या है खबर?
इन दिनों अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्म 'मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू' को लेकर चर्चा में हैं। इसमें उनकी जोड़ी परिणीति चोपड़ा के साथ बनी है।
'मिशन रानीगंज' पूर्व एडिशनल चीफ माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल पर आधारित है, जिन्होंने 1989 में पश्चिम बंगाल के रानीगंज में एक बाढ़ वाली कोयला खदान में फंसे 65 श्रमिकों की जान बचाई थी।
अब इस बीच इंजीनियर्स डे के मौके पर अक्षय ने जसवंत की एक अनदेखी तस्वीर साझा की है।
नोट
माता-पिता की इच्छा पूरी हो गई- अक्षय
अक्षय ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर इंजीनियर जसवंत सिंह गिल की एक तस्वीर साझा की है।
उन्होंने लिखा, 'हैप्पी इंजीनियर्स डे। मैं इंजीनियर बनने के लिए कड़ी मेहनत करने की कभी कल्पना भी नहीं कर सकता था, लेकिन फिर मुझे मिशन रानीगंज में जसवंत सिंह गिल जी जैसे बहादुर, बुद्धिमान इंजीनियर की भूमिका निभाने का मौका मिला। माता-पिता की इच्छा पूरी हो गई।'
बात दें, 'मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू' का निर्देशन टीनू सुरेश देसाई ने किया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीर
Happy #EngineersDay. I could never even imagine myself studying hard to be an engineer. But then I got an opportunity to play a brave, intelligent engineer like Jaswant Singh Gill ji in #MissionRaniganj. माँ बाप की इच्छा पूरी हो गई 😬#RealHero pic.twitter.com/9EmMPICAQz
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 15, 2023