बॉक्स ऑफिस: अक्षय कुमार की 'मिशन रानीगंज' का संघर्ष जारी, जानिए अब तक की कमाई
क्या है खबर?
पूर्व एडिशनल चीफ माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल पर आधारित फिल्म 'मिशन रानीगंज' को 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इसमें अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में हैं।
बेशक फिल्म में उनकी अदाकारी को काफी पसंद किया जा रहा है, लेकिन टिकट खिड़की पर यह फिल्म पहले दिन से ही दर्शक जुटाने के लिए संघर्ष कर रही है।
यही वजह है कि 'मिशन रानीगंज' की दैनिक कमाई पिछले कुछ दिनों से करोड़ों से लाखों में सिमट गई है।
बॉक्स ऑफिस
'मिशन रानीगंज' ने मंगलवार को कमाए इतने लाख रुपये
अब 'मिशन रानीगंज' की कमाई के 12वें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं।
सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने मंगलवार को 65 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 28.95 करोड़ रुपये हो गया है।
'मिशन रानीगंज' की टिकट अब महज 112 रुपये में मिल रही है। हालांकि, यह ऑफर पर बस 19 अक्टूबर तक सीमित है।
फिल्म का मुकाबला 'फुकरे 3', 'जवान', 'द वैक्सीन वॉर' और 'थैंक यू फॉर कमिंग' से हो रहा है।
मिशन रानीगंज
ऑस्कर की रेस में शामिल 'मिशन रानीगंज'
'मिशन रानीगंज' में अक्षय की जोड़ी परिणीति चोपड़ा के साथ बनी है। इसमें दिव्येंदु भट्टाचार्या, रवि किशन, राजेश शर्मा, कुमुद मिश्रा, वरुण बडोला भी हैं।
इसका निर्देशन टीनू सुरेश देसाई ने किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिर, 'मिशन रानीगंज' को 55 करोड़ रुपये की लागत में बनाया है।
बता दें, निर्माता ने 'RRR' की तरह ही 'मिशन रानीगंज' को भी स्वतंत्र रूप से फिल्मी दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह ऑस्कर में प्रस्तुत करने का फैसला किया है।