बॉक्स ऑफिस: अक्षय कुमार की 'मिशन रानीगंज' का संघर्ष जारी, लाखों में सिमटी दैनिक कमाई
6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन रानीगंज' भले ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करने में असफल रही है, लेकिन इसकी कहानी और अक्षय की अदाकारी ने लोगों का दिल जीत लिया है। टीनू सुरेश देसाई द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अक्षय की जोड़ी अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा के साथ बनी है। अब 'मिशन रानीगंज' की कमाई के 11वें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं, जो अब तक का सबसे कम कारोबार है।
महज 112 रुपये में मिल रही है फिल्म की टिकट
'मिशन रानीगंज' को सिनेमाघरों में रिलीज का यह दूसरा हफ्ता चल रहा है और अब इसकी कमाई लाखों में सिमट गई है। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने अपनी रिलीज के 11वें दिन (सोमवार) महज 65 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 28.25 करोड़ रुपये हो गया है। 'मिशन रानीगंज' की टिकट अब महज 112 रुपये में मिल रही है। हालांकि, यह ऑफर सिनेमाघरों में महज 3 दिन (16-19 अक्टूबर) तक लागू होगा।
ये हैं अक्षय कुमार की आगामी फिल्में
अक्षय की सालभर में कई फिल्में रिलीज होती हैं। 'मिशन रानीगंज' के बाद आने वाले दिनों में वह एक से बढ़कर एक फिल्म में नजर आएंगे। अक्षय 'बड़े मियां छोटे मियां' का हिस्सा हैं, जिसमें वह टाइगर श्रॉफ के साथ एक्शन करते दिखाई हैं। इसमें सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर और पृथ्वीराज सुकुमारन भी हैं। इसके अलावा अक्षय 'स्काई फोर्स' और 'सिंघम अगेन' में नजर आएंगे। मराठी फिल्म 'वेदत मराठे वीर दौडले सात' भी अभिनेता के खाते से जुड़ी है।