बॉक्स ऑफिस: रविवार को 'मिशन रानीगंज' की कमाई में मामूली बढ़त, जानें 10वें दिन का कारोबार
6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई अक्षय कुमार की 'मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू' का बॉक्स ऑफिस पर हाल बेहाल है। बेशक यह फिल्म टिकट खिड़की पर पहले दिन से दर्शकों के लिए तरस रही है, लेकिन फिल्म में अक्षय की अदाकारी और इसकी कहानी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। अब 'मिशन रानीगंज' की कमाई के 10वें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं। रविवार को फिल्म की कमाई में थोड़ा बहुत इजाफा हुआ है।
इन फिल्मों से हो रहा 'मिशन रानीगंज' का मुकाबला
सैकनिल्क के अनुसार, 'मिशन रानीगंज' ने अपनी रिलीज के 10वें दिन (रविवार) 2.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 27.93 करोड़ रुपये हो गया है। टिकट खिड़की पर 'मिशन रानीगंज' का मुकाबला 'फुकरे 3', 'जवान', 'द वैक्सीन वॉर' और 'थैंक यू फॉर कमिंग' से हो रहा है। इसके अलावा राष्ट्रीय सिनेमा दिवस (13 अक्टूबर) के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई फातिमा सना शेख की 'धक धक' बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी है।
नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी 'मिशन रानीगंज'
'मिशन रानीगंज' में अक्षय की जोड़ी परिणीति चोपड़ा के साथ बनी है। फिल्म में दिव्येंदु भट्टाचार्या, रवि किशन, राजेश शर्मा, कुमुद मिश्रा, वरुण बडोला जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिका में हैं। इसका निर्देशन टीनू सुरेश देसाई ने किया है। 'मिशन रानीगंज' को 55 करोड़ रुपये की लागत में बनाया है। फिल्म के लिए लागत निकालना काफी मुश्किल हो गया है। ऐसे में इसको जल्द सिनेमाघरों से हटाया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'मिशन रानीगंज' नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।