अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन रानीगंज' पहले दिन कमा सकती है इतने करोड़ रुपये
'ओह माय गॉड 2' की सफलता के बाद अक्षय कुमार ने एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचा दिया है। दरअसल, अभिनेता की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू' आज (6 अक्टूबर) को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को समीक्षकों के साथ दर्शकों से भी बढ़िया प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि 'मिशन रानीगंज' बॉक्स ऑफिस पर शानदार कारोबार कर सकती है।
पहले दिन इतने करोड़ रुपये कमाएगी फिल्म
सैकनिल्क के अनुसार, 'मिशन रानीगंज' पहले दिन टिकट खिड़की पर 3.50 करोड़ रुपये का कारोबार कर सकती है। वीकेंड में फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। हालांकि, 'मिशन रानीगंज' रिलीज के तुरंत बाद ऑनलाइन लीक हो गई है। यह फिल्म मूवीरूल्ज, फिल्मीजिला, तमिल रॉकर्स, टेलीग्राम और 123मूवीज जैसी कई साइटों पर उपलब्ध है, जहां से लोग यह फिल्म HD प्रिंट में डाउनलोड कर रहे हैं। ऐसे में फिल्म की कमाई पर थोड़ा-बहुत असर पड़ सकता है।
फिल्म में नजर आ रहे ये कलाकार
'मिशन रानीगंज' में अक्षय की जोड़ी परिणीति चोपड़ा के साथ बनी है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म में दिव्येंदु भट्टाचार्या, रवि किशन, राजेश शर्मा, कुमुद मिश्रा, वरुण बडोला जैसे कलाकारों ने भी अभिनय किया है। इसका निर्देशन टीनू सुरेश देसाई ने किया है। 'मिशन रानीगंज' की कहानी पूर्व एडिशनल चीफ माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल पर आधारित है, जिन्होंने 1989 में पश्चिम बंगाल में कोयला खदान में फंसे 65 मजदूरों की जान बचाई थी।