LOADING...
सिद्धार्थ के 'मिशन मजनू' का ट्रेलर पाकिस्तानी दर्शकों को नहीं आया पसंद, जताई यह आपत्ति
'मिशन मजनू' के ट्रेलर पर पाकिस्तानी दर्शकों को आपत्ति (तस्वीर: ट्विटर/@SidMalhotra)

सिद्धार्थ के 'मिशन मजनू' का ट्रेलर पाकिस्तानी दर्शकों को नहीं आया पसंद, जताई यह आपत्ति

Jan 12, 2023
03:04 pm

क्या है खबर?

सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'मिशन मजनू' की चर्चा लंबे समय से हो रही है। यह 'पुष्पा' फेम रश्मिका मंदाना की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म के रूप में चर्चित थी। हालांकि, फिल्म लंबे समय से लटकी हुई थी और रश्मिका की फिल्म 'गुडबाय' पहले रिलीज हो गई। 'मिशन मजनू' भारतीय जासूस की कहानी है। फिल्म के ट्रेलर ने जहां दर्शकों को उत्साहित किया, वहीं पाकिस्तानी दर्शक इसकी आलोचना कर रहे हैं। जानिए, क्या है पाकिस्तानी दर्शकों की शिकायत।

आपत्ति

लोगों की शिकायत- घिसा-पिटा है ये पाकिस्तानी लुक

नेटफ्लिक्स ने 9 जनवरी को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया था। फिल्म में सिद्धार्थ एक जासूस के किरदार में नजर आए जो एक मिशन पर पाकिस्तान जाता है। ट्रेलर ने दर्शकों को रोमांचित किया, वहीं कुछ दर्शकों ने इसपर आपत्ति भी जताई। लोगों का कहना है कि फिल्म में सिद्धार्थ का लुक बिल्कुल घिसा-पिटा रखा गया है। आंखों में सूरमा, सिर पर नमाज की टोपी, पाकिस्तान में लोग ऐसे नहीं घूमते, ऐसे 'आदाब जनाब' नहीं बोलते।

भारतीय दर्शक

भारतीय दर्शकों की भी मिलीजुली प्रतिक्रिया

भारतीय दर्शकों से भी ट्रेलर को मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली। यूट्यूब कमेंट में एक दर्शक ने लिखा कि इस तरह के विषयों पर डॉक्युमेंटरी बननी चाहिए न कि रोमांटिक ड्रामा फिल्म। एक दर्शक ने लिखा कि बॉलीवुड में स्वागत है। यहां फिल्म में हीरोइन सिर्फ नाम के लिए होती है। अधिकतर दर्शकों को सिद्धार्थ का अंदाज पसंद आया। लोग उनकी तुलना उनकी फिल्म 'शेरशाह' से कर रहे हैं। कुछ लोगों का मानना है कि सिद्धार्थ देशभक्ति फिल्मों के लिए बने हैं।

कहानी

सच्ची घटनाओं पर आधारित है फिल्म

फिल्म 'मिशन मजनू' की कहानी पाकिस्तान की सरजमीं पर भारत के सबसे महत्वाकांक्षी रॉ (RAW) ऑपरेशन पर आधारित है। दरअसल, 1971 में जब पाकिस्तान को युद्ध में भारत के हाथों शर्मनाक शिकस्त मिली थी, तब से पाकिस्तान न्यूक्लियर बम बनाने की कोशिशों में जुट गया था। उसी दौरान एक रॉ एजेंट को पाकिस्तान के इस मिशन को रोकने का जिम्मा दिया गया था। यह कहानी उसी राॅ एजेंट पर आधारित है।

फिल्म

देशभक्ति के साथ रोमांस का तड़का

फिल्म में सिद्धार्थ रॉ एजेंट के साथ ही एक दर्जी के किरदार में नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार इसके लिए उन्होंने ट्रेनिंग भी ली है। रश्मिका फिल्म में एक दृष्टिबाधित पाकिस्तानी लड़की की भूमिका में नजर आएंगी। देशभक्ति से लबरेज इस फिल्म का निर्देशन शांतनु बागची ने किया है। फिल्म 20 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। हालांकि, ट्रेलर देखकर कई दर्शकों ने मांग की कि यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होनी चाहिए।

इंस्टाग्राम पोस्ट

'मिशन मजनू' का ट्रेलर