पोलैंड की कैरोलिना बिलावस्का ने जीता मिस वर्ल्ड 2021 का खिताब
मिस वर्ल्ड 2021 का इंतजार दुनियाभर के लोगों को था। बीते दिन प्यूर्तो रिको के कोका-कोला म्यूजिक हॉल में कैरोलिना बिलावस्का के सिर पर मिस वर्ल्ड का ताज सजाया गया। जमैका की टोनी एन सिंह ने कैरोलिना को मिस वर्ल्ड का ताज पहनाया। भारत की तरफ से मानसा वाराणसी इस प्रतियोगिता का प्रतिनिधित्व कर रही थीं और देशभर की निगाहें उन पर टिकी थीं, लेकिन भारत के हाथ निराशा लगी है। आइए जानते हैं क्या कुछ जानकारी मिली है।
टॉप 6 में इन देशों ने बनाई जगह
16 मार्च को सैन जुआन प्यूर्टो रिको में हुए भव्य कार्यक्रम में पोलैंड की कैरोलिना बिलावस्का को सम्मानित किया गया। मिस वर्ल्ड के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर भी यह ऐलान कर दिया गया है। टॉप 6 में अपनी जगह बनाने में भारत नाकाम रहा। इस लिस्ट में अमेरिका, पोलैंड, इंडोनेशिया, मैक्सिको, उत्तरी आयरलैंड और कोटे डी आइवर ने बाजी मारी। पहली रनर अप भारतीय-अमेरिकी श्री सैनी तो कोटे डी आइवर से ओलिविया येस दूसरी रनर अप रहीं।
यहां देखिए पोस्ट
खिताब से चूकीं भारत की मानसा वाराणसी
24 वर्षीय मानसा वाराणसी ने VLCC फेमिना मिस इंडिया 2020 का खिताब अपने नाम किया था। हर भारतीय यही चाहता था कि मिस वर्ल्ड, 2021 का खिताब देश की बेटी ही जीते। मानसा टॉप 13 प्रतियोगियों में शामिल थीं, लेकिन टॉप-6 में उन्हें नहीं चुना गया और मानसा का मिस वर्ल्ड बनने का सपना टूट गया। प्रियंका चोपड़ा ने भी मानसा को मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के लिए बधाई दी थी। सोशल मीडिया पर मानसा की अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है।
जानिए कौन हैं कैरोलिना बिलावस्का
मिस वर्ल्ड संगठन के मुताबिक, कैरोलिना एक बिजनेस स्टूडेंट हैं, जिनके पास मैनेजमेंट में बैचलर की डिग्री है। वह फिलहाल मास्टर्स कर रही हैं। कैरोलिना मॉडल तो हैं ही, लेकिन उनका सपना टीवी होस्ट और मोटिवेशनल स्पीकर बनने का है। कैरोलिना को ट्रैवलिंग का बहुत शौक है। इसके अलावा स्विमिंग और स्कूबा डाइविंग की दीवानगी भी उनके सिर चढ़कर बोलती है। कैरोलिना स्वैच्छिक कार्य करने में भी आगे रहती हैं। वह बेसहारा और बेघर लोगों की मदद करती हैं।
प्रतियोगिता की पहली रनर अप रहीं श्री सैनी कौन हैं?
श्री सैनी जब पांच साल की थीं तो अपने माता-पिता के साथ अमेरिका में रहने लगी थीं। इस दौरान पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने ब्यूटी पेजेंट में भी हिस्सा लेना शुरू कर दिया। इससे पहले वह 'मिस इंडिया यूएसए 2017' बन चुकी हैं। स्कूली स्तर पर जितनी भी प्रतियोगिताएं हुआ करती थीं, श्री सैनी बढ़-चढ़ कर उसमें हिस्सा लेतीं और अपना टैलेंट दिखातीं। इसी टैलेंट के बलबूते ही आज वह मिस वर्ल्ड 2021 की पहली रनर अप बनी हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
मिस वर्ल्ड 2021 प्रतियोगिता पिछले साल 17 दिसंबर को ही होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसे स्थगित करते हुए 16 मार्च, 2022 कर दिया गया था। इस इवेंट की कई सुंदरियां कोरोना संक्रमण की चपेट में आईं, जिसमें मानसा वाराणसी भी शामिल थीं।