Page Loader
मिस स्विट्जरलैंड फाइनलिस्ट क्रिस्टीना जोक्सिमोविच की बेरहमी से हत्या, पति पर लगे गंभीर आरोप
मिस स्विट्जरलैंड फाइनलिस्ट की गला घोंटकर हत्या (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@Joksimovickristina)

मिस स्विट्जरलैंड फाइनलिस्ट क्रिस्टीना जोक्सिमोविच की बेरहमी से हत्या, पति पर लगे गंभीर आरोप

Sep 12, 2024
03:05 pm

क्या है खबर?

मिस स्विट्जरलैंड की पूर्व फाइनलिस्ट और मॉडल क्रिस्टीना जोक्सिमोविच अब हमारे बीच नहीं रहीं। उनके पति थॉमस ने उन्हें बेरहमी से मार डाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्रिस्टीना की पहले गला घोंटकर हत्या की गई और फिर बाद में बगीचे की कैंची से उनके शव के टुकड़े-टुकड़े किए गए। इतना ही नहीं, थॉमस ने अपनी पत्नी क्रिस्टीना के शव को कैंची से काटने के बाद उसे मिक्सी में पीस दिया।

रिपोर्ट

थॉमस को हिरासत में लिया गया

क्रिस्टीना का शव फरवरी, 2024 में स्विट्जरलैंड के बेसल के पास बिनिंगन में मिला था। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। हत्या की जांच में सामने आया कि क्रिस्टीना की मौत से पहले उनका गला घोंटा गया था। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पूछताछ के दौरान थॉमस ने स्वीकार किया कि उसने ही अपनी पत्नी की इतनी बेरहमी से हत्या की है। फिलहाल पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है।

सफाई

पति ने दी सफाई

थॉमस ने बताया कि उसकी पत्नी मानसिक रूप से ठीक नहीं थी और उन्होंने कई बार थॉमस पर चाकू से हमला भी किया था। थॉमस ने दावा किया कि उन्होंने अपनी आत्मरक्षा के लिए यह कदम उठाया है। हालांकि, क्रिस्टीना के एक दोस्त ने दावा किया है कि क्रिस्टीना के और थॉमस के बीच पिछले कुछ समय से कुछ ठीक नहीं था। बता दें क्रिस्टीना और थॉमस ने 2017 में अपने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी की थी।